एटीएस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

एटीएस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

754 0

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद नरोधी दस्ते (एटीएस) ने दो ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेजों के जरिये अपने भारतीय नागरिक बताकर सूबे के सहारनपुर जिले में रह रहे थे।

गिरफ्तार किये गये दोनों विदेशी नागरिक पिता पुत्र हैं और वे काफी समय से यहां अवैध रूप से रह रहे थे। इनके पास से फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनाये गये आधार , पैन व वोटर आईडी कार्ड के अलावा बांग्लादेशी नेशनल कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को लखनऊ लाया जा रहा है।

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को मिली राज्य की कमान

यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश का रहने वाला एक व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा है और वह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। इस सूचना पर टीम को सुरागरसी में लगाया गया।

इस टीम को जांच में पता चला कि तनवीर नाम का एक व्यक्ति यूपी के सहारनपुर जिले में अवैध रूप से रह रहा है। वह यहां अपने कई साथियों के साथ शरण लिए हुए है। तनवीर अपने साथियों के साथ पुन: बांग्लादेश भागने की फिराक में है।

आईजी ने बताया कि उनकी टीम ने शुक्रवार को सहारनपुर के मण्डी थाना क्षेत्र से तनवीर और उसके पिता मोहम्मद उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से उस्मान का भारतीय वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बांग्लादेशी नेशनल कार्ड व वहां का ही सिम कार्ड, तनवीर का आधार कार्ड व पीएनबी की चेक बुक बरामद हुई है।

आईजी एटीएस के मुताबिक दोनों आरोपियों के विरूद्ध लखनऊ स्थित एटीएस थाने में केस दर्ज किया गया है। उनको सहारनपुर से लखनऊ लाया जा रहा है।

आईजी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गयी जिसमें उन लोगों ने अपने साथ बांग्लादेश से आये कुछ और लोगों के बारे में जानकारियां दी हैं जो फर्जी दस्तावेज के जरिये यहां अवैध रूप से रह रहे हैं। इस संबंध में एटीएस की टीमें छानबीन कर रही है।

एटीएस के मुताबिक दोनों आरोपियों को शनिवार को लखनऊ न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उनको पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

 

Related Post

Bageshwar by-election

बागेश्वर में सुबह नौ बजे तक 10.2 फीसद मतदान, मुख्यमंत्री की अपील-पहले मतदान, फिर जलपान’

Posted by - September 5, 2023 0
बागेश्वर।  बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव ( Bageshwar By-election) के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे तक 10.2 फीसद मतदान हुआ…