Women's Day

नारी समाज की वह शक्ति, जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं : अर्जुन गौड़

763 0

जम्मू। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) के उपलक्ष्य में लाइफज औनरस कंपनी ने जम्मू के दो स्कूलों मे कार्यक्रम किया है। शुभ मेमोरियल इन्टरनेशनल स्कूल्स और डीबीएन ग्रुप ऑफ स्कूल्स में ये प्रोग्राम आयोजित किया गया।

शुभ मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य शिल्पा महाजन ने इस उपलक्ष्य में लाइफस औनर के संस्थापक अर्जुन गौड़ और उनकी टीम नाशी महाजन, गुरमीत सिंह और आकाश गुप्ता को भी सम्मानित किया। अगले ही दिन लाइफस औनरस फैमिली ने अपना दूसरा कार्यक्रम डीबीएन ग्रुप ऑफ स्कूल में आयोजित किया, जिसकी मुखिया मन्मिता दास रैना ने इस प्रोग्राम में अर्जुन गौड़ और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया और उसके साथ साथ मन्मिता दास रैना (लाइफ कोच), नाशी महाजन (लाइफ कोच) और गुरमीत सिंह (लाइफ कोच) ने महिला सशक्तीकरण पर अपने अपने विचार रखें और ये सन्देश दिया कि एक नारी समाज की वह शक्ति है, जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 8 आतंकी मारे गए

इसके साथ साथ वहां के सभी लोगों को ये प्रोग्राम पसंद आया। जम्मू में इन दोनों स्कूलों में लाइफस औनरस फैमिली ने मिलकर एक प्रयास करते हुए महिला सशक्तीकरण को एक अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Post

सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या पर मायावती दुखी, सरकार से की 50 लाख देने की मांग

Posted by - October 16, 2021 0
लखनऊ। सिंघु बॉर्डर पर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी है। इस बीच दिल्ली के…