kaushambi

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में दिन दहाड़े लूट

553 0

कौशांबी ।  यूपी के कौशांबी में दिन दहाड़े बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे पिता-पुत्र से बदमाशों ने 25 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पर एसपी भी पहुंचे। वहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

रायबरेली में छेड़खानी के विरोध पर किशोरी पर जानलेवा हमला

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र से 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश भीड़-भाड़ वाले इलाके से बड़े ही आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं बैंक के पास सुरक्षा में तैनात पुलिस और अन्य मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रह गए ,जब तक लोग समझ पाते तब तक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में खाक छान रही है। वहीं दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

Robbery in deputy cm home district kaushambi

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है, जहां थाना क्षेत्र के ही टीकरडीह निवासी सूरजदीन अपने बेटे विपिन के साथ यूनियन बैंक शाखा से 25 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे, जैसे ही सूरजदीन बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने के लिए बाहर निकाले तभी बैंक के बाहर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार लूट कर फरार हो गये।

इस दौरान बैंक के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी देखते ही रह गए। वहीं पिता-पुत्र की चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गयी। लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, कोखराज थाना पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंच गयी। एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

दिन दहाड़े बैंक के बाहर से हुई 25 हजार रुपये की लूट से लोगो में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद खुलासे के लिए दो टीमें लगाई हैं। एक टीम में एसओजी और दूसरी टीम प्रभारी निरीक्षक कोखराज ने नेतृत्व में बनाई गई है।

Related Post

Vibrant Gujarat

लखनऊ में 6 नवंबर को होगा वाइब्रेंट गुजरात रोड शो का आयोजन

Posted by - November 4, 2023 0
गांधीनगर/लखनऊ। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat) के 10वें संस्करण से पहले राज्य सरकार उद्योग जगत के अग्रणियों से बातचीत…
CM Yogi

चाभी नहीं प्रोडक्शन शुरू करें, यूपी के साथ पूरे उत्तर भारत के बाजार को है आपका इंतजारः सीएम योगी

Posted by - February 20, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को लखनऊ में अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम…