banaras airport

देश का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बना वाराणसी हवाई अड्डा

1288 0
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बीच बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के 22 हवाई अड्डे में प्रथम स्थान मिला है।ये रैंकिंग हवाई अड्डे को यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में दी गई है।अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सेकंड और राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तीसरे नंबर पर रखा गया है।
वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बीच बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के 22 हवाई अड्डे में प्रथम स्थान मिला है। ये रैंकिंग हवाई अड्डे को यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में दी गई है।

ASQ में वाराणसी एयरपोर्ट नंबर वन

एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से हर साल एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे कराया जाता है। साल 2020 जनवरी से दिसंबर तक कराए गए सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.94 की रेटिंग मिली है। जबकि 2019 में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.80 की रेटिंग मिली थी।

वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले अहमदाबाद एयरपोर्ट को 4.93, लखनऊ एयरपोर्ट को 4.93 और अमृतसर एयरपोर्ट को भी 4.93 की रेटिंग मिली है। इस सर्वे में वाराणसी (Varanasi Airport), अहमदाबाद, लखनऊ, अमृतसर, गोवा, त्रिवेंद्रम, इंदौर, श्रीनगर, कालीकट, रायपुर, कोलकाता, जयपुर सहित देश के 22 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था।

यात्रियों से पूछे गए थे सवाल

इस बारे में एयरपोर्ट के डायरेक्टर आकाशदीप माथुर का कहना है कि इस सर्वे के लिए एशियाई की तरफ से यात्रियों से एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के लिए फीडबैक फॉर्म भरवाए गए थे। जिसमें एयरपोर्ट पर मौजूद वाहन सुविधा, पार्किंग फैसिलिटी, पार्किंग शुल्क, सिक्योरिटी, कर्मचारियों के व्यवहार के साथ उनकी दक्षता और सुरक्षा जांच में लगने वाले समय के साथ ही साफ-सफाई सहित कुल 33 सवाल पूछे गए थे। जिसमें पैसेंजर्स की तरफ से मिले फीडबैक के आधार पर वाराणसी एयरपोर्ट(Varanasi Airport) को प्रथम स्थान मिला है जो बेहद ही गर्व की बात है एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि ये बड़ी उपलब्धि है।

Related Post

PM Modi

मोदी को चुनावी बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं, मोदी विकास का बिगुल फूंकता है : प्रधानमंत्री

Posted by - January 25, 2024 0
बुलंदशहर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…
9 soldiers under Lalu Yadav's security corona infected

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान हुए कोरोना संक्रमित

Posted by - August 21, 2020 0
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना…
CM Dhami

सीएम धामी ने बद्रीनाथ धाम में व्यवस्था का जायजा लिया

Posted by - October 19, 2022 0
बद्रीनाथ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) बुधवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Dham) में भगवान बद्री विशाल…