मथुरा। जिले में सुविधाओं की उड़ान को लगातार पंख लग रहे हैं। काशी में आने वाले श्रद्धालु, पर्यटक अब शहर का हवाई दर्शन कर सकेंगे। काशी में हवाई दर्शन की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। यूपी के मथुरा में वृन्दावन कुंभ का आनन्द लेने के लिए प्राइवेट कम्पनी पारस एविएसन ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है, जिसमें वृन्दावन परिक्रमा को भी शामिल किया गया है। कम्पनी के एमडी विशाल जैन ने आज यहां यह जानकारी दी।
Congress ने बजट पर सरकार को घेरा, कहा- इस बार का बजट सबसे निराशाजनक
उन्होंने बताया कि ज्वाय राइड के नाम से शुरू की गई यह सेवा वृन्दावन से शुरू होकर वृन्दावन पर ही समाप्त होगी। इसके तहत वृन्दावन के सभी प्रमुख मन्दिरों को शामिल किया गया है। प्रेम मन्दिर से शुरू की गई सेवा के तहत परिक्रमा मार्ग को भी लिया गया है, लेकिन कंपनी का मुख्य फोकस वृन्दावन कुंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु न केवल कुंभ को देख सकेंगे बल्कि नवनिर्मित देवरहा घाट, शाही स्नान एवं यमुना महारानी के दर्शन भी कर सकेंगे।
UP Budget 2021-22 : निर्माणाधीन भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये