indian railways

UP : पहली मार्च से शुरू होंगी कई ट्रेनें, यूपी-बिहार के यात्रियों को मिलेगी राहत

691 0

वाराणसी । रेलवे (indian railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए एक मार्च से कई ट्रेनों(indian railways) की शुरुआत की जाएगी। इससे यूपी बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे(indian railways) की तरफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे(indian railways) वाराणसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

UP Budget 2021-22: CM योगी आदित्यनाथ की सरकार कल पेश करेगी 2021-22 का बजट

(indian railways)रेलवे के अनुसार 05054/05053 लखनऊ छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू होगा। 05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन सप्ताह में चार दिन एक मार्च से एवं 05053 छपरा-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन चार मार्च से अगले आदेश तक और 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन दो मार्च से एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन तीन मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा ।

लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी
05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी 01 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ से 21.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 21.40 बजे, गोमतीनगर से 21.50 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 00.30 बजे, अयोध्या से 00.49 बजे, शाहगंज से 03.35 बजे, जौनपुर से 04.16 बजे, वाराणसी से 06.30 बजे, औड़िहार से 07.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.55 बजे, यूसुफपुर से 08.16 बजे, बलिया से 09.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी।

Agriculture Law गतिरोध का 87वां दिन : यूपी के किसानों से मिले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी
05053 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी 04 मार्च 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.06 बजे, बलिया से 20.50 बजे, युसूफपुर से 21.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.53 बजे, औंडिहार से 22.28 बजे, वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.48 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या से 03.23 बजे, फैजाबाद से 04.00 बजे, गोमतीनगर से 07.47 बजे तथा बादशाहनगर से 08.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 08.45 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी
05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी 02 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से 18.00 बजे प्रस्थान कर गौतमस्थान से 18.11 बजे, मांझी से 18.20 बजे, सुरेमनपुर से 18.35 बजे, रेवती से 18.49 बजे, सहतवार से 19.02 बजे, बलिया से 19.33 बजे, चिलकहर से 20.08 बजे, रसड़ा से 20.25 बजे, रतनपुरा से 20.46 बजे, इन्दारा से 21.15 बजे, मऊ से 21.35 बजे, मुहम्मदाबाद से 22.08 बजे, सठियांव से 22.30 बजे, आजमगढ़ से 22.50 बजे, सरायमीर से 23.20 बजे, खोरासन रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 01.05 बजे, अकबरपुर से 02.08 बजे, गोसाईंगंज से 02.28 बजे, अयोध्या से 02.58 बजे, फैजाबाद से 03.25 बजे, रूदौली से 04.30 बजे, दरियाबाद से 05.07 बजे, बाराबंकी से 06.06 बजे, बादशाहनगर से 06.53 बजे, लखनऊ सिटी से 07.13 बजे, ऐशबाग से 07.40 बजे, उन्नाव से 08.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 09.25 बजे, कानपुर अनवरगंज से 09.45 बजे तथा कन्नौज से 10.51 बजे छूटकर फर्रूखाबाद 12.20 बजे पहुंचेगी।

Kisan Andolan : कृषि कानून के विरोध में किसान ने खेतों में खड़ी गेहूं पर चलाया ट्रैक्टर

फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी
05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी 03 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद से 14.35 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 15.45 बजे, कानपुर अनवरगंज से 17.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.13 बजे, ऐशबाग से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 19.49 बजे,बादशाहनगर से 20.14 बजे, बाराबंकी से 20.50 बजे, दरियाबाद से 21.36 बजे, रूदौली से 22.03 बजे, फैजाबाद से 23.05 बजे, अयोध्या से 23.31 बजे, दूसरे दिन गोसाईंगंज से 00.07 बजे, अकबरपुर से 00.45 बजे, शाहगंज से 02.45 बजे, आजमगढ़ से 03.35 बजे, सठियांव से 03.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 04.02 बजे, मऊ से 04.35 बजे, इन्दारा से 04.52 बजे, रतनपुरा से 05.10 बजे, रसड़ा से 05.35 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सहतवार से 06.44 बजे, रेवती से 06.56 बजे, सुरेमनपुर से 07.10 बजे, मांझी से 07.40 बजे तथा गौतमस्थान से 07.50 बजे छूटकर छपरा 08.35 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Related Post

Vishwakarma Shram Samman

विश्वकर्मा श्रम सम्मान से मिला परंपरागत पेशे के लोगों को सम्मान

Posted by - August 5, 2022 0
लखनऊ। पांच साल पहले शुरू “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” (Vishwakarma Shram Samman) परंपरागत पेशे से जुड़े स्थानीय दस्तकारों और कारीगरों…
CM Yogi inaugurated the first G20 meeting

वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की थीम वास्तव में वसुधैव कुटुम्बकम का ही रूप: सीएम योगी

Posted by - February 13, 2023 0
लखनऊ। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। यह वास्तव में भारत का वो प्राचीन श्लोक है जो भारत की दुनिया…
जैन साध्वी

यूपी: इटावा की तीन पोस्ट ग्रेजुएट बहनों सहित चार लड़कियां अब बनेंगी जैन साध्वी

Posted by - November 20, 2019 0
इटावा। यूपी के इटावा जिले के एक परिवार की तीन पोस्ट ग्रेजुएट सगी बहनों ने सांसारिक जीवन त्याग दिया है।…
Banana

पूर्वांचल के फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि उसके पत्ते और फूल भी हुए निर्यात

Posted by - September 4, 2023 0
वाराणसी। योगी सरकार में पूर्वांचल के फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि उसके पत्ते और फूल भी निर्यात होने लगे…