Kasganj Murder Case

कासगंज : शराब माफिया (wine mafiya) मोती पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

537 0

आगरा । कासगंज के सिढ़पुरा के गांव नगला धीमर में सिपाही की हत्या और दरोगा को गंभीर रूप से घायल कर देने का मुख्य आरोपित कच्‍ची शराब के माफिया मोती (wine mafiya moti) को  पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद मुठभेड़ में ढेर कर दिया। आरोपित के कब्जे से दरोगा की लूटी गई पिस्टल एवं एक तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मोती एक लाख का इनामी था। मुठभेड़ रविवार तड़के हुई। शहीद सिपाही के स्‍वजनों ने कहा है कि पुलिस ने उनके बेटे की शहादत का बदला ले लिया है। 

  • एक लाख का इनामी मोती रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में ढेर
  • सिढ़पुरा के नगला ढीमर में सिपाही देवेंद्र कुमार की हत्या का आरोपित मुख्य आरोपित था मोती
  • गोली लगने से हुआ था घायल पुलिस लेकर अस्‍पताल जहां डॉक्‍टरों ने किया मृत घोषित
  • मोती के खिलाफ थे 11 मुकदमे दर्ज।

सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला धीमर में बीती नौ फरवरी को कच्ची शराब माफियाओं (wine mafiya) ने सिढ़़पुरा थाने के आरक्षी देवेंद्र कुमार की हत्या कर दी थी और दरोगा अशोक कुमार सिंह को घायल कर दिया था। घटना के आरोपित एक आरोपित माेती के भाई एलकार को पुलिस ने 10 फरवरी को सुबह नगला धीमर से लगभग एक किलोमीटर दूर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

मुख्य आरोपित मोती पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। तब से पुलिस निरंतर गंगा एवं काली नदी की कटरी में मोती (wine mafiya moti) की गिरफ्तारी के कांबिंग कर रही थी। अारोपित पर एडीजी आगरा जोन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शनिवार रात लगभग ढाई बजे पुलिस की सूचना मिली कि करतला रोड पर काली नदी के पास जंगलों में मोती और उसके साथी छिपे हुए हैं।

तो क्या आखिरी सांसे गिन रही RLD को ‘ऑक्सीजन’ दे पायेगा है किसान आंदोलन 

पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कटरी में कांबिंग की तो यहां बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से मोती(wine mafiya moti) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कासगंज के जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्‍सक लव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित के कब्जे से उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह की लूटी गई पिस्टल, एक तमंचा 315 बोर तथा खोखा और कारतूस बरामद हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एसपी  मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित से पुलिस की लगभग तीन बजे करतला रोड पर काली नदी के किनारे मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से मोती गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया है।

मोती (wine mafiya moti) का था आपराधिक इतिहास

कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाला मोती(wine mafiya moti) सिढ़पुरा थाने का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर था। वह थाने की टाप टेन की सूची में पहले नंबर पर था।उसके तीन भाई भी इसी अवैध काम में लिप्त थे।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार, सिढ़पुरा में नगला धीमर निवासी मोती पुत्र हुब्बलाल के खिलाफ सबसे पहला मुकदमा वर्ष 2013 में महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ वर्ष 2013 में ही गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। वर्ष 2014 में मोती के खिलाफ युवती को अगवा करने का मुकदमा दर्ज हुआ। वर्ष 2015 में फिर पुलिस ने उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी। इसी के साथ उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोल दी गई।

वर्ष 2015 में मोती के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और वर्ष 2017 में तमंचा बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस दौरान उससे चोरी का माल बरामद होने का दूसरा मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज कर लिया था।

Related Post

SS Sandhu

अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु मांग आधारित कार्यक्रम संचालित हों: डा. संधु

Posted by - July 25, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु (SS Sandhu) की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में डॉ. आर.एस. टोलिया…
Medicines

योगी सरकार का सपना होने लगा साकार, दवाओं के निर्माण की ओर अग्रसर हुआ उत्तर प्रदेश

Posted by - April 8, 2025 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) की पहल से उत्तर प्रदेश अब दवाओं (Medicines) के निर्माण और क्लिनिकल ट्रायल के क्षेत्र…
cm yogi

सीएम योगी ने जिलों में दौरों को लेकर सपा समेत विपक्ष के नेताओं को पछाड़ा

Posted by - January 4, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने चुनावी समर में जिलों में दौरों को लेकर समाजवादी पार्टी…
cm yogi

उप्र में सबसे बड़ा श्रम और उपभोक्ता बाजार, औद्योगिक विकास के अनुकूल है माहौल: सीएम योगी

Posted by - November 22, 2022 0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM…
cm yogi

पूर्वोत्तर को शेष भारत से अलग रखने के हुए कुत्सित प्रयास: सीएम योगी

Posted by - February 15, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भारत की एकता और अखण्डता अक्षुण्ण रखने में पूर्वोत्तर राज्यों की राष्ट्रवादी भावना…