ठाकुरगंज और तालकटोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने की थी छापेमारी

625 0

लखनऊ। ठाकुरगंज और तालकटोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में अवैध रूप से चल रहे हाईफन कैफे एन्ड रेस्टोरेंट गुरूवार शाम छापेमारी की कार्रवाई की। रेस्टोरेंट के नाम पर संचालक हुक्काबार चला रहे थे। पुलिस ने मौके से हुक्काबार संचालक समेत 13 ग्राहकों को हुक्का पीते हुए गिर तार किया है। पुलिस ने मौके से 10 हुक्का और लेवर सामग्री बरामद की है।

देर रात रेलवे के सवारी डिब्बा कारखाने में लगी भीषण आग

डीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजाजीपुरम धनिया महरी पुल के पास स्थित कैफे एन्ड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्काबार चलाया जा रहा है। गुरूवार की शाम तालकटोरा और ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की कार्रवाई की थी। रेस्टोरेंट में ग्राहक हुक्का पी रहे थे। भारी पुलिस देख ग्राहक और संचालक तितर-बितर होकर भागने का प्रयास करने लगे थे। इस पर पुलिस टीमों ने घेराबन्दी कर आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 9 ग्राहकों को हुक्का पीते हुए  और हुक्काबार के चार संचालकों गिर तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से बरामद हुए दस हुक्का व लेवर सामग्री भी जप्त की गई है। पुलिस गिर त में आये ग्राहकों ने पूछताछ में अपना नाम मो0 आरिफ, सरफराज अहमद, आरिफ अब्बास, दीपाशुं शर्मा, अभिषेक सैनी, शोभित गुप्ता, शिव कृष्ण कटियार, अंकित यादव बताया है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Post

CM Dhami

खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ: मुख्यमंत्री धामी

Posted by - December 1, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। उन्होंने…
CM Nayab Singh

मनु भाकर और सरबजोत सिंह काे खेल विभाग में उप निदेशक बनाएगी हरियाणा सरकार

Posted by - August 9, 2024 0
मनु भाकर और सरब चंडीगढ़। ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीन कांस्य पदक जीतकर लौटे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर…