लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में मंगलवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की 59 वीं विशेष बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान आगामी परीक्षा कार्यक्रम में दो परीक्षाओं के मध्य अंतराल (गैप) रखने का निर्णय लिया गया है।
‘अलविदा’ राजीव कपूर: ‘याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सताएगी…’
AKTU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षाओं के मध्य अंतराल रखने के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के तरफ से किये जा रहे हैं। समिति के अनुरोध पर विचार किया गया है। इसके उपरान्त समिति ने दो परीक्षाओं के मध्य यथासंभव अंतराल रखने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि समिति ने ऑफ़लाइन परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बुधवार सायंकाल तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह व अन्य समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक विधिवत सम्पन्न हो गयी है।