Amitabh Bachchan

टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड गदगद अमिताभ , बोले – ‘ऑस्ट्रेलिया को ठोक दिया’

1319 0

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिसबेन में चौथे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स फूले नहीं समा रहे हैं। अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan )से लेकर शाहरुख खान तक ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड गदगद अमिताभ , बोले – ‘ऑस्ट्रेलिया को ठोक दिया’

अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) ने ट्वीट किया, इंडिया…इंडिया… इंडिया…ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को। शानदार जीत। बधाई…बधाई..बधाई.. शरीर पर चोट, घायल, नस्लीय टिप्पणी। गले ते हाथ न रखी, ठोक देंगे। अतुल्य इंडिया। कभी भी भारत को कम मत समझना।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1351465015614717956

अक्षय कुमार ने लिखा, टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली जीत। इतिहास रच दिया। रियल चैम्पियन।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1351458151845883908

रणवीर सिंह ने लिखा ऐतिहासिक जीत। गर्व महसूस कर रहा हूं।

https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1351452597283033088

भारतीय टीम की जीत पर शाहरुख खान ने बधाई दी।  उन्होंने ट्वीट करते लिखा, हमारी टीम की शानदार जीत। पूरी रात जागकर हर गेंद देखी। अब आराम से सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल को याद करूंगा। सभी लड़कों को ढेर सारा प्यार। इस जीत तक पहुंचने के लिए उनके जुझारूपन का मुरीद हो गया। चक दे इंडिया।

इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम को हर सेशन में नया नायक मिला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची, हमने संघर्ष किया, टक्कर दी। हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया। चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया। यह सबसे बड़ी सीरीज जीत में से एक है। भारत को बधाई।

Related Post

sadak 2

सड़क 2 बनी सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, मिले काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स

Posted by - August 31, 2020 0
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया पर…