डीप नैक ब्लाउज पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

32 0

साड़ियों की सुंदरता ब्लाउज पर ही निर्भर करती है. इन दिनों साड़ियों के साथ बड़े गले के ब्लाउज फैशन में हैं.ब्लाउज का गला व डिजाइन साधारण साड़ी को भी बहुत ग्लैमरस लुक दे सकता है, लेकिन बड़े गले के ब्लाउज (Deep Neck Blouse) को पहनते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ बातें जिनका आपको बड़े गले के ब्लाउज पहनने के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।

tips to wear deep neck blouses,deep neck blouse,latest design of blouse,deep neck fashion trends of blouse,fashion tips ,फैशन टिप्स, डीप नैक ब्लाउज, डीप नैक ब्लाउज पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

गर्दन की साइज के अनुरूप पहने ब्लाउज

बड़ा गला (Deep Neck Blouse)  तभी सुंदर लगता है जब ये आपकी गर्दन की साइज के अनुरूप हो। अगर आपकी गर्दन लंबी न होते हुए छोटी है, तो वी नेक जैसे डिजाइन आप पर फबेंगे।अगर आपकी गर्दन पतली न होते हुए थोड़ी मोटी है, तो चौकोर गले का डिजाइन आप पर ज्यादा जंचेगा।

ब्लाउज का फैब्रिक

बड़े गले का ब्लाउज (Deep Neck Blouse)  तभी अच्छा लगता है जब ब्लाउज का फैब्रिक भी शानदार हो, जैसे सिल्क और वेलवेट के फैब्रिक पर बड़ा गला बहुत सुंदर लगता है।

tips to wear deep neck blouses,deep neck blouse,latest design of blouse,deep neck fashion trends of blouse,fashion tips ,फैशन टिप्स, डीप नैक ब्लाउज, डीप नैक ब्लाउज पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

एसेसरीज

बड़े गले के ब्लाउज को पहने तो ध्यान दें कि इसके साथ एसेसरीज पहनना बहुत जरूरी हो जाता है। ब्लाउज पर जिस तरह का वर्क हो उसी तरह की एसेसिरीज पहनने से आपके लुक में चार- चाँद लग जाएंगे।

गर्दन और बैक को साफ रखें

बड़े गले के ब्लाउज का फैब्रिक ही सुंदर लुक देने के लिए काफि नहीं है। आपको अपनी गर्दन और बैक को भी साफ रखना होगा, साथ ही इनका रंग आपकी बाकि स्किन टोन से मेच करता हुए दिखें, इसका खास ध्यान देने होगा जिसके लिए आप मेकअप का सहारा ले सकती है।

इनरवेअर

बड़े गले के ब्लाउज के साथ सही इनरवेअर का चुनाव भी जरूरी है। जिससे आप शालीन लगे।

Related Post

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज , जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त

Posted by - August 23, 2019 0
लखनऊ डेस्क।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तिथि को लेकर इस बार मतभेद हैं। श्रीकृष्ण जन्म के समय (मध्यरात्रि) अष्टमी होगी लेकिन जिस…
Nag Panchami

नागपंचमी पर पूजा के दौरान महिलाएं जरूर बरतें ये सावधानियां, सात साल बाद बन रहा शुभ संयोग

Posted by - August 5, 2019 0
लखनऊ डेस्क। सावन का महीना में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। इसके साथ सावन की पंचमी तिथि को…