मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूत हुआ। इसके बाद घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया (rupee) गुरुवार को 20 पैसे की गिरावट हुई, जिसके बाद 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
तेलंगाना हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन जस्टिस हिमा कोहली ने रचा इतिहास
बता दें कि पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा छह पैसे की मजबूती में 73.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपया आज 73.11 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.09 रुपये प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम और 73.31 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर के बीच रहा। कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस की तुलना में 20 पैसे फिसलकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।