सफ़ेद बालों पर आजमाए ये घरेलू उपाय, होंगे कुदरती काले

50 0

उम्र के साथ बालों (Hair) में सफेदी आना आम बात हैं। लेकिन जब उम्र कम हो और तब सफेदी आ जाए तो यह कई लोगों की चिंता का कारण बन जाता हैं। कम उम्र में बालों की सफेदी आपके लुक को खराब करती हैं और उम्र से पहले बूढ़ा दिखाने लगती हैं। इस सफेदी को दूर करने के लिए लोग हेयर डाई का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल होने की वजह से यह बालों को नुकसान भी पहुंचाती हैं और स्थाई इलाज नहीं हैं। हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल बेहद कमजोर हो जाते हैं और पतले होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो बालों को कुदरती कालापन देने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

चाय या कॉफी

बालों को काला करने के लिए आप चाय या कॉफी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप पानी में चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक उबालें। अब इसे अपने बालों पर लगा लें। अगर आपको बालों का रंग काला करना है तो चाय की पत्ती का प्रयोग करें और भूरा करना हो तो कॉफी पाउडर का प्रयोग करें।

मेहंदी और नारियल तेल

आप कुछ पत्तियां मेहंदी की लें और इसे धूप में एक दिन सुखा लें। अब 4 चम्मच नारियल तेल को उबाल लें और इसमें मेहंदी की पत्तियां डाल दें। जब तेल में रंग दिखने लगे तो इसे गैस से उतारें और गुनगुना होने पर बालों में लगाएं और मालिश करें। एक घंटे बाद बालों को धो लें।

प्याज

सफेद बालों को काला करने में प्याज मददगार साबित होती है। इसके लिए प्याज को अच्छी तरह से कूचकर रस तैयार कर लें। अब प्याज के रस को अपने बालों में लगाएं। इसके बाद बालों की मालिश करें। जब बाल सुख जाएं, तो नार्मल पानी से बालों को धो लें। इस उपय को वीक में दो बार जरूर करें।

कलौंजी और ऑलिव ऑयल

सफेद बालों को काला करने करने के लिए आप कलौंजी का तेल और ऑलिव ऑयल का प्रयोग करें। इसके लिए 1 बड़े चम्मच कलौंजी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डाल दें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छे से मालिश करें। एक घंटे बाद शैंपू कर लें।

Related Post

ब्राह्मण जाति के कुलगुरु परशुराम ने 21 बार किया पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन

Posted by - May 5, 2024 0
भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं ब्राह्मण जाति के कुल गुरु परशुराम (Parashuram ) की जयंती वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया…
jiya manek

क्या ‘साथ निभाना साथिया’ 2 सीजन में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाएंगी जिया मानेक?

Posted by - September 1, 2020 0
पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ का एक फनी वीडियो ‘रसोड़े में कौन था?’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल…