दिवाली के मौके पर चाहतीं हैं ग्लोइंग स्किन, तो ट्राई करें ये होम फेस पैक

1789 0

लाइफस्टाइल डेस्क.    अगर आप चाहती है कि दिवाली के मौके पर आपका चेहरा भी दिवाली के दीयों की तरह चमके तो आज हम आपके लिए कुछ होम मेड फेस पैक ले कर आये हैं. दिवाली के वक़्त अक्सर महिलाए घर के कामों में दिन-भर बेहद बिजी रहती हैं. ऐसे में उन्हें बाहर पार्लर जाकर फेस पैक वगैरह करने का टाइम नही मिलता. इसलिए आप घर पर ही रह कर आसानी से ये फेस पैक तैयार कर सकती है. जिससे आप की स्किन ग्लोइंग हो जाएगी और आप इस ख़ास अवसर पर बहुत खुबसूरत नजर आयेंगी.

फाइबर से भरपूर काले चने में छिपे हैं कई स्वास्थ्य लाभ

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों ही आपके चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करते हैं. दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही, 2-3 बूंद गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 10 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक हफ्ते में 3 बार लगाएं। इसमें पाए जाने वाले ऐंटिमाइक्रोबियल, ऐंटिऑक्सिडेंट, मिनरल, विटमिन स्किन में ऑइल को कंट्रोल कर नमी प्रदान करते हैं।

शहद, हल्‍दी और ग्लिसरीन फेस पैक

शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह त्‍वचा को ऑक्सिडेटिव डैमेजेस से बचाता है। साथ ही यह बहुत ही अच्‍छा क्‍लीनजिंग एजेंट भी है। चेहरे को मॉइस्‍चराइज करने के लिए भी शहद एक बेहतरीन विकल्‍प है। इसके साथ जब आप ग्लिसरीन मिक्‍स करेंगी तो फेस पैक में ऐसे हुमेक्टैंट शामिल हो जाएंगे जो त्‍वचा को डीप मॉइस्‍चाराइज करेंगे। साथ ही फेस पैक में हल्‍दी पड़ने से इसमे हीलिंग प्रॉपर्टीज भी शामिल हो जाएंगी। यह फेस पैक आपकी त्‍वचा को ड्राई होने से तो बचाएगा ही साथ ही त्‍वचा को ग्‍लोइंग भी बनाएगा।

नारियल और हल्दी फेस पैक

त्वचा संबंधी किसी भी समस्या के लिए हल्दी सबसे अच्छी मानी जाती है। 1 चम्मच नारियल के दूध के साथ 1/4 हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पैक से अपनी त्वचा पर मालिश करें और इसे 15 मिनट के लिए रहने दें। गुनगुने पानी से धुल लें। चमक पाने के लिए, टैन हटाने और मुंहासों से लड़ने के लिए इस पैक का उपयोग करें। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो रोमछिद्रों को साफ करके प्राकृतिक चमक देता है।

 

Related Post

24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 मामले

दिल्ली में अवैध कॉलोनियां होगी नियमित, केजरीवाल ने केंद्र के फैसले का किया स्वागत

Posted by - October 23, 2019 0
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने…
सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मरीन

फिनलैंड: एंटी रिने की जगह लेकर सना मरीन बनी दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री

Posted by - December 9, 2019 0
वर्ल्ड डेस्क। बीते कल रविवार को फिनलैंड में वहाँ की सोशल डेमोक्रेट पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में सना मरीन…