राष्ट्रीय डेस्क. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहार के मौके पर सरकारी अफसरों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में आज दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में त्योहारों के आयोजन का समय है. ऐसे में जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर ना जाएं. जाहिर है की प्रदेश सरकार आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों के अवकाश स्वीकृत न करने का फैसला लिया है.
मुकेश खन्ना ने महिलाओं के बाहर निकलकर काम करने पर दिया ये विवादित बयान!
साथ ही मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशजारी किए है. उन्होंने अफसरों को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोकने के लिए कहा है.
आगे उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में कई जिलों में वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो जाती है. इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर अमल किया जाए. इसको लेकर तत्काल बैठक करके वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
कर्मचारियों को मिलेगा त्योहारी एडवांस
हाल ही में सीएम योगी ने केंद्र सरकार की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को भी त्योहारी एडवांस देने का ऐलान किया था. उन्होंने वित्त विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. गौरतलब है कि केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकदी वाउचर और खरीदारी के लिए 10 हजार रुपये अग्रिम देने का ऐलान किया है. कर्मचारियों को परंपरागत तौर पर जो भी लाभ मिलता रहा है, सरकार उसे देगी.