घर में गुडलक लाता है लाफिंग बुद्धा, जानें स्थापित करने के नियम

76 0

वास्तु और फेंगशुई में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं जिनका घर में आगमन होना शुभकारी होता हैं और वे अपने साथ सकारात्मकता लेकर आती हैं। इन्हीं वस्तुओं में से एक हैं लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ती जो वर्तमान समय में उपहार के तौर पर काफी प्रचलित हैं। इसे गुड लक के तौर पर उपहार में दिया जाता हैं जिसे घर में रखने से लोगों की किस्मत में बदलाव होता है। लेकिन यह तभी प्रभावी होता हैं जब इसकी स्थापना से जुड़ी सही जानकारी आपके पास हो। जी हां, लाफिंग बुद्धा घर में रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं लाफिंग बुद्धा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) के लाभ

घर में रहने वालों की आमदनी बढ़ती है। आपके घर में कोई जादू-टोना करता है या किसी की बुरी नजर आपके घर के सदस्यों पर पड़ी है तो आपको ड्रैगन पर बैठे, दिव्य शक्तियों के स्वामी लाफिंग बुद्धा को अपने घर में रखना चाहिए। घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से सुख एवं समृद्धि आती है। कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा का संबंध धन से होता है और इसी कारण लोगों आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए लाफिंग बुद्धा की मदद लेते हैं। इतना ही नहीं लोग घर के अलावा व्यापार में लाभ के लिए इन्हें अपने कार्यस्थल पर रखते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

लाफिंग बुद्धा को घर या दफ्तर में रखते समय जगह का चुनाव सही ढंग से करें। लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों। लेकिन लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को भूलकर भी मुख्य दरवाज़े के सामने न रखें। इसे अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन और सुख को आकर्षित करती है।

घर में यहां रखें लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)

वैसे लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा कई तरह की मिलती है, लेकिन अगर आप धन की कमी को झेल रहे हैं, तो इसके लिए घर में धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को स्थापित करें। मान्यता है कि इनकी इस प्रतिमा को घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने रखें। यहां प्रतिमा को जमीन से 30 इंच या फिर ज्यादा से ज्यादा 32 इंच की ऊंचाई पर रखना अच्छा होता है। ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी दूर होगी और धन के लिए आय के नए आयाम खुलेंगे।

यहां न रखें प्रतिमा

कई बार लोग लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को बिना जानकारी के ऐसी जगह रख देते हैं, जिसे वास्तु के मुताबिक ठीक नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को किचन, खाने के एरिया, बेडरूम और टॉयलेट में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। ये एक तरह की भूल होती है और ऐसे में आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है।

कौन से लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) रखें

– किस्मत के बंद दरवाजे खोलने के लिए घर में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए।

– जिस घर में पैसों की कमी हो, उन्हें घर में करने के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा रखने चाहिए।

– बिजनेस में तरक्की की कामना हो तो हाथ में थैला पकड़े हुए लॉफिंग बुद्धा को घर लाना चाहिए।

– घर व जीवन में नेगेटिविटी छाई हो तो ड्रैगन पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना शुभ होता है।

– सुख-समृद्धि पाने के लिए घर में हंसते व बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।

– एक हाथ में सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए लाफिंग बुद्धा को घर रमें रखने से जीवन में खुशहाली आती है।

Related Post

meeruth dj case

मेरठ: शादी में DJ बजाने से रोका, लोगों ने “यह मकान बिकाऊ है” का लगाया पोस्टर

Posted by - March 2, 2021 0
मेरठ। पश्चमी उत्तर प्रदेश में शासन प्रशासन का ध्यान अपनी ओर करने के लिए अजीबो गरीब तरीका अख्तियार किया जा…
कोरोना वायरस सैम्पल जांच

कोरोना वायरस सैम्पल जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल कालेज में भी

Posted by - March 29, 2020 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के सैम्पलों की जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल कालेज में भी मुहैया…