नई दिल्ली। पंजाब में कृषि विधेयकों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana) ने हिस्सा लिया था। अब स्वास्थ्य जांच में हिमांशी खुराना कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। हिमांशी ने अपने संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी की है।
‘डॉक्टर कृष्णा सक्सेना ने साबित किया उम्र महज एक संख्या है’
बता दें कि चिंता की बात यह है कि हिमांशी हजारों की भीड़ में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। ऐसे में उनके संपर्क में कितने लोग आए होंगे उनको ट्रेस करना बेहद मुश्किल होने वाला है। इस खबर को सुनने के बाद प्रशासन से लेकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की चिंता बढ़ना भी लाजमी है।
https://www.instagram.com/p/CFoTAKRBmJM/?utm_source=ig_web_copy_link
शूटिंग पर जाने से पहले करवाया टेस्ट
हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि पूरी सावधानी बरतने के बाद भी मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि मैंने किसान प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। जहां लोगों की भारी भीड़ थी। इसलिए मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवा लूं। मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हिमांशी ने की ये अपील
हिमांशी ने आगे लिखा है कि मैं अपने संपर्क में आए लोगों गुजारिश कर रही हूं कि वो भी अपना टेस्ट करवा लें और सावधानी बरतें। मैं उन सभी लोगों से अपील करती हूं जो किसान प्रदर्शन का हिस्सा हैं कि हम इस समय महामारी के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में सभी लोग अपना ध्यान रखें और सावधानी बरतें।