चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की राह और मुश्किल हो गई है। शुक्रवार को सीएसके के एक गेंदबाज और कुछ स्टाफ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई थी, शनिवार को एक और खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। इस बीच सुरेश रैना भी निजी कारणों के चलते आईपीएल के 13वें सीजन से हट गए हैं।
आज जाने राष्ट्रीय खेल दिवस पर कौन से खिलाडियों को दिया गया पुरस्कार
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया सीएसके के गेंदबाज का नाम दीपक चाहर है। स्पोर्ट्सस्टार की खबर के मुताबिक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad Corona positive) कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए दूसरे (Rituraj Gaikwad Corona positive) खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना 21 अगस्त को बाकी टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं।
अनुष्का-विराट ने मनाया RCB टीम के साथ बेबी अनाउंसमेंट का सेलिब्रेशन
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, ‘सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा।’