आभूषण की चीजों को खोने से आता है दुर्भाग्य

50 0

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार आभूषण (jewelery) खोना अच्छा शकुन नहीं होता। शास्त्रों के अनुसार ऐसा होने पर खराब किस्मत दस्तक देने लगती है।

>> कहते हैं कि नाक का आभूषण खो जाने का अर्थ है भविष्य में बदनामी अथवा अपमान होगा।

>> अगर सिर का कोई गहना खो जाए तो आने वाले समय में टेंशन-परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

>> कानों में डालने वाला कोई गहना गुम हो जाए तो किसी बुरे और दुखद समाचार प्राप्त होता है।

>> गले का हार गुम हो जाए तो वैभव में कमी आती है।

>> बाजू बंद के गुमने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

>> कंगन का खोना प्रतिष्ठा में कमी लाता है।

>> अंगूठी के गुमने से सेहत संबंधित परेशानियां होती हैं।

>> दाएं पैर की पायल गुमने से सामाज में बदनामी सहनी पड़ती है। बाएं पैर की पायल गुमना ऐक्सीडेंट अथवा महाविपदा का संकेत है।

>> बिछुआ गुम हो जाए तो पति की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Related Post

jiya manek

क्या ‘साथ निभाना साथिया’ 2 सीजन में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाएंगी जिया मानेक?

Posted by - September 1, 2020 0
पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ का एक फनी वीडियो ‘रसोड़े में कौन था?’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल…