पार्टी के हिसाब से करें हेयरस्टाइल, दिखेंगी अट्रैक्टिव

31 0

ऑफिस कॉलेज और पार्टीज में एक ही तरह की हेयर स्टाइलिंग (Hairstyle) आपके लुक को बना सकती है बोरिंग। तो हर एक मौके पर किस तरह की स्टाइलिंग अपनाकर नजर आ सकती हैं खूबसूरत जानें यहां।

हेयरस्टाइल चुनते समय अकसर दुविधा होती है कि कौन सी स्टाइल फबेगी और कौन सी नहीं। ऑफिस में लूज बन या ब्रेड बांधने की जगह पोनीटेल बनाने का आइडिया ज्यादा अच्छा रहता है। ऐसे ही पार्टीज़ में फ्रेंच, साइड ब्रेड बनाकर आप पा सकती हैं हर किसी का अटेंशन। तो आइए जानते हैं हेयर स्टाइलिंग के दौरान क्या करें और क्या नहीं।

क्या करें

  • गोरी रंगत पर कैजुअल ब्लॉन्ड हेयर अच्छे लगते हैं। अगर आप बालों का रंग गहरा कराना चाहती हैं तो मीडियम या डार्क ब्राउन कलर करा सकती हैं।
  • बालों में वॉल्यूम डालने के लिए हथेलियों पर थोड़ी सी क्रीम लें और बालों पर लगाएं। फिर हेयर ब्रश को सामने से पीछे की ओर घुमाते हुए बालों को सेट करें। आगे के बालों को फिंगर्स की सहायता से सेट करें।
  • बालों का टेक्सचर एक समान रखें। कर्ली करें या फिर स्ट्रेट। नेचुरल लुक देने के लिए हेयर मास्क लगाएं। फिर धोते समय चौड़ों दांतों वाले कॉम्ब से सुलझाएं। हल्के गीले बालों पर लीव इन कंडीशनर लगाएं।
  • शॉर्ट हेयर को स्टाइलिंग प्रोडक्ट से संवारें। बिना संवारे बाल अच्छे नहीं लगते।
  • फॉर्मल अवसर पर हल्की ढीली नीची चोटी बांधे। बॉबी पिन्स से बालों को संवारें।

क्या न करें

  •  फॉर्मल अवसर पर इन्फॉर्मल पोनीटेल न करें।
  • त्वचा की रंगत ज्यादा गोरी है तो डार्क ब्लैक हेयर कलर न कराएं।
  • बालों में जरूरत से ज्यादा वॉल्यूम न दें।
  • बालों में दो टेक्सचर लुक न बनाएं। मसलन एक तरफ सीधे और दूसरी तरफ घुंघराले बाल। जो भी स्टाइल चुनें उसे कंप्लीट लुक दें। आधा-अधूरा न छोड़े।
  • बालों में एक साथ कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। मसलन मूस, स्टाइलिंग जेल/क्रीम/हॉट रोलर्स, हेयर स्प्रे सब एक साथ इस्तेमाल न करें।
  • पतले बालों में जेल क्रीम न लगाएं। इससे वे काफी फ्लैट नजर आएंगे।
  • टैन स्किन पर ब्लॉन्ड हेयर लुक न अपनाएं।
  • जरूरत से ज्यादा हेयर एक्सेसरीज का प्रयोग न करें। समय, अवसर और उम्र को ध्यान में रखकर ही इस्तेमाल करें।

Related Post

covid-19

घातक होती कोरोना की लहर

Posted by - April 17, 2021 0
कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह के अध्ययन आ रहे हैं, वे बेहद डरावने हैं।  रिसर्च जर्नल लैंसेंट का दावा…
entrance exam

JEE Main परीक्षा 1 सितंबर से शुरू, छात्रो को कोविड-19 के इन नियमों को मानना होगा जरूरी

Posted by - August 25, 2020 0
JEE Main अप्रैल / सितंबर 2020 परीक्षा के लिए देश भर के छात्र-छात्राओं और पैरेंट्स द्वारा लगातार विरोध किया जा…
nirmala sitaraman

सरकार लोगों की जीवन और आजीविका बचाने के लिए प्रयासरत : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Posted by - April 19, 2021 0
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने देश में कोविड-19 के प्रकोप को…