ईद पर मेहमानों को खिलाएं पनीर पुलाव, नोट करें रेसिपी

50 0

कई बार ऐसा होता है कि घर में पुलाव खाने की फरमाइश की जाने लगती है. ऐसे में इस बार लंच में आप पनीर पुलाव बना सकते हैं. यह जितना देखने में अच्‍छा लगता है, इसका जायका  भी उतना ही अच्‍छा होता है. यही वजह है कि यह सबको बेहद पसंद आता है. चाहें मेहमानों के लिए कुछ स्‍पेशल बनाना हो या अपनों के लिए कुछ खास. बनाइए स्‍वाद में बेस्‍ट पनीर पुलाव (Paneer Pulav). आइए जानें इसे बनाने का तरीका.

पनीर पुलाव (Paneer Pulav) बनाने के लिए सामग्री

बासमती चावल – 200 ग्राम

पनीर – 200 ग्राम (टुकड़ों में कटे हुए)

मटर – ½ कप

जीरा – ½ छोटा चम्मच

बड़ी इलायची – 2

दालचीनी – ½ इंच

लौंग – 3-4

काली मिर्च – 8-10

नींबू – 1

हरा धनिया – 3 बडे़ चम्मच (बारीक कटा)

अदरक का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

घी – 3 बडे़ चम्मच

नमक – स्वादानुसार

पनीर पुलाव (Paneer Pulav) बनाने का तरीका

पनीर पुलाव (Paneer Pulav) बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर इसे 30 मिनट के लिए भिगो दें. फिर चावलों को कुकर में पका लें.

इसके बाद एक कड़ाही में घी गरम कर लें और फिर इसमें पनीर के टुकड़ों को डालकर हल्का फ्राई होने दें. इसके बाद इसमें पिसी काली मिर्च, इलाइची के दाने, दाल चीनी और लौंग डालकर अच्छे से चलाते हुए कुछ मिनट भून लें.

फिर इसमें मटर डालें और कुछ देर फिर भूनें. इसके बाद इसे कुछ देर ढक कर पकने दें.

इसके बाद इसमें पके हुए चावल और पनीर के फ्राई किए हुए टुकड़े डाल दें और स्‍वाद अनुसार नमक भी डाल दें. आप चाहें तो इसमें ऊपर से नींबू भी निचोड़ सकते हैं.

इसके ऊपर धनिया के पत्ते डालें और कतरे हुए काजू से इसको सजा लें. अब गैस बंद कर दें और इसे गर्मागर्म सर्व करें.

Related Post

Hina Khan trolled on Riya Chakraborty's support

रिया चक्रवर्ती के समर्थन पर उतरी हिना खान को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कही यह बात

Posted by - September 1, 2020 0
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफी एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की…
Mamta Banerjee

ममता ने की चुनाव आयोग से अपील- लोगों की जान के साथ न खेलें, जल्द समाप्त करें चुनाव

Posted by - April 19, 2021 0
पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाकुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग से हाथ…
केदारनाथ मंदिर

हर-हर महादेव के जयकारे के बीच खुले केदारनाथ के कपाट, मंदिर के बाहर लगी भक्तों की कतार

Posted by - May 9, 2019 0
रुद्रप्रयाग। बर्फ से ढके रहने के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल गए हैं। केदारनाथ के कपाट गुरुवार यानी आज…