नाखून बनाते है हाथों को खूबसूरत, ऐसे दें शेप

1482 0

पहले के समय में चहरे की खूबसूरती ही सबकुछ मानी जाती थी। लेकिन आजकल सिर्फ चहरे के खूबसूरत होने से काम नहीं चलता हैं। खुद को आकर्षक दिखाने के लिए चहरे के साथ शरीर के सभी अंगों का खूबसूरत होना जरूरी होता हैं। ऐसे में आपके नाखून (Nails) में अहम किरदार निभाते हैं। इस फैशन के दौर में नाखूनों (Nails) का शेप आपके हाथों की ख़ूबसूरती को बढाने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए नाखूनों के शेप से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें ट्राई कर आप अपने हाथों को खूबसूरत बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

fashion tips,fashion tips in hindi,nail shape,beauty of hand by nails,nails design ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, नाखूनों की शेप, नाखून से खूबसूरती, नाखून की डिजाईन

– चोकोर नाखून भी नाखून भी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाते है यह शेप मुख्य रुप से फ्रांस का स्टाइल है जिसे अब देशी महिलाए अपने नाखूनों पर बनवाना पसंद कर रही है इस तरह के नाखून बनवाते समय आपको नाखूनों के कोनों को स्मूद रखना जरुरी है आप ऐसे नाखूनों की शेप पर मल्टीशेड नेल पॉलिश लगा सकती है।

– बादाम शेप वाले नाखून भी आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना खूबसूरत दिखाते है। इस तरह के नाखूनों की शेप बादाम शेप की तरह से होती है।

fashion tips,fashion tips in hindi,nail shape,beauty of hand by nails,nails design ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, नाखूनों की शेप, नाखून से खूबसूरती, नाखून की डिजाईन

– गोल नाखून भी हाथों की खूबसूरती को बेहद खूबसूरत दिखाते है। इनकी शेप को एकदम परफेक्ट रखना बेहद जरुरी होता है।

– छूरी नूमा आकार वाले नाखून भी आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाते है। इस तरह के नाखून शेप से हाथ बेहद आकर्षक दिखते है यह नीचे से मोटे और आखिर में एक नोक के रुप में खत्म होते है। इस तरह के नाखूनों को आप किसी खास पार्टी या फेमिली फंक्शन में ट्राई कर सकती है।

Related Post

Valentine's Day

‘वैलेन्टाइन दिवस’ को ‘पारिवारिक एकता दिवस’ के रूप में मनाएं

Posted by - February 5, 2021 0
डॉ. जगदीश गांधी    ‘वैलेन्टाइन दिवस’ के वास्तविक, पवित्र एवं शुद्ध भावना को समझने की आवश्यकता संसार को ‘परिवार बसाने’…