टूथपेस्ट हैं बड़े काम की चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे

34 0

एक चमकदार घर की उम्मीद के पीछे आपको रोज़ाना कितनी परेशानी से गुज़रना पड़ता है। लेकिन हम आपको आज एक ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपकी ये प्रॉब्लम काफी हद तक सुलझ जाएगी।

अगर अभी तक आपको लगता था कि टूथपेस्ट (Toothpaste) का इस्तेमाल सिर्फ दांतों को साफ करने के लिए किया जाता है तो आप गलत हैं। टूथपेस्ट बड़े काम की चीज़ है। घर में कई ऐसी चीज़ें होती हैं जिनके दाग लाख मेहनत करने के बावजूद नहीं जाते हैं।

आइए हम आपको ऐसी ही 5 चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर अगर ज़िद्दी दाग लग गया हो तो टूथपेस्ट खोज लाइए और रगड़ दीजिए। जिद्दी दाग छुड़ाने के अलावा कई और भी काम हैं जो टूथ पेस्ट की मदद से किए जा सकते हैं।

हैण्ड वॉश के रूप में टूथ पेस्ट (Toothpaste) का प्रयोग

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि टूथपेस्ट को आप हैण्ड वॉश में भी प्रयोग कर सकती हैं। जैसे कई बार आपने प्याज़ काटे या फिर लहसुन छीले तो उनकी बदबू लंबे समय तक जाती नहीं है। इस तरह की स्मेल को दूर करने के लिए आपको अपने हाथ टूथपेस्ट से साफ़ करना चाहिए। इससे आपके हाथ अच्छे से साफ़ हो जाते हैं और कोई बदबू भी नहीं रहती है।

स्याही या लिपस्टिक का दाग ना जाने कितनी ही बार इंक या फिर लिपस्टिक के दाग की वजह से आपकी सफ़ेद शर्ट खराब हुई होगी। आप अपनी इस पसंदीदा कमीज़ को हमेशा के लिए अपने वार्डरॉब से दूर करने का मन बनाएं उससे पहले एक बार टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके देखें। अच्छी मात्रा में आप सफ़ेद टूथपेस्ट इंक या लिपस्टिक के ऊपर डालें। उसे धो लें और तब तक इस तरीके को अपनाएं जब तक ये पूरी तरह से हट नहीं जाता।

कार्पेट पर लगे निशान

अगर आपके पास महंगा कार्पेट है तो आप उसकी केयर भी ध्यान से करते होंगे। लेकिन कार्पेट पर दाग लगने से तो रोका नहीं जा सकता है। अगर आपके कार्पेट में कोई स्टेन लग गया है तो टूथपेस्ट की मदद से आसानी से दूर हो जायेगा। दाग वाली जगह पर आप टूथपेस्ट लगाकर उसे गीले टूथब्रश से रगड़ें। धीरे-धीरे कार्पेट का दाग चला जायेगा।

कीड़े के काट लेने पर तुरंत राहत

इघर में किसी को कीड़ा काट ले तो खुजली और जलन से राहत पाने के लिए उस जगह पर टूथपेस्ट लगाएं। ये न सिर्फ आपको सुकून देगा बल्कि उस स्थान के लालपन को भी कम करेगा।

घर के मिरर ऐसे करें साफ़

मिरर को साफ़ करने के लिए भी आप टूथपेस्ट का प्रयोग कर सकते हैं। अक्सर मिरर में पानी के निशान हो जाते हैं। तो इसे आप टूथपेस्ट से साफ़ कर सकते हैं। टूथपेस्ट को अच्छे से मिरर पर लगा लें। फिर इसे सूखे कपड़े से साफ़ कर लें। इससे आपके घर के सारे मिरर चमकने लग जायेंगे।

Related Post

BJP CONDIDATE MAID KALITA MAJHI

तो BJP ने बनाया घरेलू सहायिका को उम्मीदवार, बोलीं- लंगड़े पैरों से चुनाव कैसे लड़ेंगी ममता दीदी

Posted by - March 22, 2021 0
औसग्राम (पूर्वी बर्धमान) । पश्चिम बंगाल के चुनाव में कुछ ही दिन का वक्त शेष रह गया है। सत्ताधारी TMC…
Asaduddin Owais

बंगाल चुनाव 2021: ममता के गोत्र पर बोले ओवैसी, मेरा क्या जो शांडिल्य या जनेऊधारी नहीं ?

Posted by - March 31, 2021 0
कोलकाता। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के…