Diesel Petrol Rate

पेट्रोल 19 व डीजल की कीमत 20 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची

765 0

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों द्वारा कीमतों में आज लगातार नवें दिन भारी वृद्धि के कारण पेट्रोल के दाम करीब 19 महीने और डीजल के दाम लगभग 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत 21 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 48 पैसे बढ़कर 76.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 21 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 59 पैसे बढ़कर 74.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 26 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।

शादियों के सीजन में सोने के भाव में आई नरमी, जानें 15 जून का ताजा रेट

नौ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल पांच रुपये यानी सात प्रतिशत और डीजल 5.23 रुपये यानी साढ़े सात प्रतिशत से अधिक महंगा हो चुका है

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 07 जून से रोजना बढ़ रहे हैं। इन  नौ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल पांच रुपये यानी सात प्रतिशत और डीजल 5.23 रुपये यानी साढ़े सात प्रतिशत से अधिक महंगा हो चुका है।

पेट्रोल की कीमत कोलकाता में आज 46 पैसे बढ़कर 78.10 रुपये, मुंबई में 47 पैसे बढ़कर 83.17 रुपये और चेन्नई में यह 43 पैसे बढ़कर 79.96 रुपये प्रति लीटर रही।

डीजल कोलकाता में 53 पैसे महंगा होकर 70.33 रुपये, मुंबई में 57 पैसे महंगा होकर 73.21 रुपये और चेन्नई में 51 पैसे की वृद्धि के साथ 72.69 रुपये प्रति लीटर बिका।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार रही
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————76.26(+0.48)——-74.62(+0.59)
कोलकाता———78.10(+0.46)——-70.33(+0.53)
मुंबई————-83.17(+0.47)——-73.21(+0.57)
चेन्नई————79.96(+0.43)——-72.69(+0.51)

Related Post

AIRPLANE NEWS

मलेशिया से काठमांडू पहुंचा विमान हवा में लगाता रहा चक्कर, वाराणसी डायवर्ट

Posted by - March 27, 2021 0
वाराणसी। मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 117 यात्रियों को लेकर काठमांडू पहुंचा विमान, खराब मौसम के चलते काठमांडू…
CM Sai

एक अप्रैल को नहीं मिलेगी महतारी वंदन योजना की राशि: मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 31, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार (Sai Government) प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana)…