पंजाबी चने टिक्की चाट का चटपटा स्वाद बना देगा आपका दिन

33 0

जब भी कभी चटपटे खाने की बात आती हैं तो पंजाबी स्टाइल का खाना उसमें जरूर शामिल होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए पंजाबी चने टिक्की चाट (Punjabi Chana Tikki Chaat) बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं और आपको बाहर बाजार जाने की जरूरत नहीं हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

छोले (उबले हुए) – 3 कप

प्याज – 2 बारीक कटे हुए

नमक – स्वाद अनुसार

टमाटर – 2 बारीक कटे हुए

अदरक -लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

हींग – 1/3 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1 चम्मच

जीरा – 1 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच

हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच

गरम मसाला – 1 चम्मच

अनारदाना – 1 चम्मच

आलू टिक्की के लिए सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 2

आलू (उबले और मैश्ड) – 4

हरी मिर्च – 3 बारीक कटी हुई

आमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच

जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच

चाट मसाला – 1 चम्मच

धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

अदरक पाउडर – 1/3 चम्मच

काला नमक – स्वाद के लिए

तेल – जरुरत अनुसार

हरा धनिया – 3 चम्मच बारीक कटा

बनाने की विधि

– एक पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट भूनें।

– फिर इसमें सभी मसाले डालें।

– अब इसमें टमाटर डालकर तब तक पकाएं जब तक पेस्ट तेल न छोड़ दें।

– इस पेस्ट में चने और नमक डालकर 10 मिनट तक पकाएं।

– अलग बाउल में ब्रेड स्लाइस को पानी में भिगोकर निचोड़ लें। अब इसमें आलू व बाकी के मसाले डालकर मिलाएं।

– तैयार मिश्रण को थोड़ा – थोड़ा हाथों में लेकर गोल करके इसकी टिक्कियां बनाएं।

– एक पैन में तेल गर्म करके टिक्कियां दोनों ओर से तल लें।

– सर्विग प्लेट में इसे निकाल लें और चने डालें।

– हरी, लाल चटनी या नींबू का रस डाल कर गार्निश कर गर्मा-गर्म सर्व करें।

Related Post

SC

कोरोना के हालात पर SC सख्त, CJI बोले – ‘लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं’, अगली सुनवाई 27 अप्रैल को

Posted by - April 23, 2021 0
ऩई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण की लगातार बिगड़ती स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने…
Swami Nischalananda

राम मंदिर निर्माण का राजनीतिक श्रेय लेना चाहती है भाजपा : स्वामी निश्चलानंद

Posted by - February 12, 2021 0
प्रयागराज। गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण का राजनीतिक श्रेय…
PM narendra modi

पीएम मोदी ने कहा- “दीदी हार आपके सामने है, अब इसे स्वीकार कीजिए”

Posted by - April 3, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही है। पीएम…