जयतु जयतु भारतम्

‘जयतु जयतु भारतम्’ गाना 211 कलाकारों ने गाया, पीएम मोदी ने लिखी ये बात

949 0

नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। भारत में लॉकडाउन का चौथा फेज सोमवार से लागू हो चुका है। ऐसी कठिन परिस्थितियों के बीच लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशभर के लोकप्रिय 211 गायकों ने एक गाना तैयार किया है। इस गाने का पूरा वन नेशन वन वॉइस- ‘जयतु जयतु भारतम्’ है। देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने इस गाने का वीडियो ट्वीट किया है। तो इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए आत्मनिर्भर भारत की तारीफ की है।

कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे मुश्किल हालातों के बीच ये देश के लोगों की स्पिरिट को बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है। लता मंगेशकर ने इस गाने को ट्वीट करते हुए लिखा- नमस्कार। हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। ‘जयतु जयतु भारतम्।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट को रि-ट्वीट किया। उन्होंने इस गाने की तारीफ करते हुए लिखा- ‘यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।’

‘जयतु जयतु भारतम्’ जानें किसने गाया ये गाना?

‘जयतु जयतु भारतम्’ गाने को आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रमण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे 211 मशहूर गायकों ने अपनी आवाज दी है। गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है और इसे 12 भाषाओं में तैयार किया गया है।

Related Post