मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस से जंग में पुलिस, डॉक्टर, पत्रकार, सफाईकर्मी लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। जिसके चलते हर जगह इनकी तारीफ भी हो रही है। अब तक सोशल मीडिया पर कोरोना वॉरियर्स को कई तरह से धन्यवाद किया जा चुका है, लेकिन अब बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के लोगों ने खास तरह के पुलिस को काम के लिए सैल्यूट किया है।
बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदलकर पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया है। जिसके बाद मुंबई गृह मंत्रालय की तरफ से भी जवाब आया है।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1259519314702434309
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पुलिस को धन्यवाद कहते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर डीपी बदल कर महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न लगाया है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें सुरक्षित रखने के लिए 24/7 बिना थके ड्यूटी कर रही महाराष्ट्र और देशभर की पुलिस का धन्यवाद।
https://twitter.com/imVkohli/status/1259440575268311042
तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी डीपी बदलते हुए लिखा कि महाराष्ट्र पुलिस किसी भी आपदा, हमले और उससे बनी परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी रहती है। आज जब वे सड़कों पर कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं, तो मैंने ट्विटर पर महाराष्ट्र पुलिस के प्रतीक चिह्न को अपनी डीपी पर लगाकर उन्हें सम्मान देने का फैसला किया है। इस प्रयास में आप मेरा साथ दें।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1259454250762924032
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर अपनी डीपी की जगह महाराष्ट्र पुलिस का चिन्ह्र लगाया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं हर दिन अपने योद्धाओं की बहादुरी की कहानियां सुनता हूं जो अपने डर और थकान को एक तरफ रखकर हमारी सुरक्षा में जुटे हैं। हमारी महाराष्ट्र पुलिस उनमें से एक है। उनके सम्मान में मैं अपनी डीपी बदल रहा हूं। उनके सम्मान में आप भी मेरा साथ दें।
उद्योग, खेळ, मनोरंजन इत्यादी क्षेत्रातील मान्यवरांनी तसेच समाजातील सर्व घटकांनी माझ्या आवाहनास सकारात्मक प्रतिसाद देऊन, महाराष्ट्र पोलिसांचे मनोबल वाढवण्यासाठी जे प्रयत्न केले त्याबद्दल मी सर्वांचे मनःपूर्वक आभार मानतो.#MaharashtraPolice#WarAgainstVirus pic.twitter.com/FD98VwS8tG
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 11, 2020
वहीं इन सेलेब्स द्वारा पुलिस का हौंसला बढ़ाने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सबका धन्यवाद किया है। अनिल देशमुख ने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया है।