बबीता फोगाट बोलीं- मैं जायरा वसीम नहीं

जमातियों से मिल रही धमकी पर भड़कीं बबीता फोगाट, बोलीं- मैं जायरा वसीम नहीं

1429 0

नई दिल्‍ली। 2014 की कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पहलवान बबीता फोगाट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। इसके बाद उन्होंने धमकियां देने वालों को चेतावनी देते कहा कि वह डरने वाली नहीं है और हमेशा सच बोलती रहेंगी।

बबीता फोगाट ने पिछले कुछ दिनों में एक- दो ऐसे ट्वीट किए थे, जिस पर जमकर विवाद हो गया था

बता दें कि बबीता फोगाट ने पिछले कुछ दिनों में एक- दो ऐसे ट्वीट किए थे, जिस पर जमकर विवाद हो गया था। बबीता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्‍होंने जो भी ट्वीट किए थे, उसे लेकर उन्‍हें फेसबुक, ट्विटर, इंस्‍टाग्राम हर जगह धमकियां मिल रही है। कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं। फोन करके भी धमकियां दे रहे हैं।

2014 की कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पहलवान बबीता ने उन लोगों को चेतवानी देते हुए कहा कि वे लोग कान खोलकर सुन लें। एक बात अपने दिमाग में बैठा लें कि वह कोई जायरा वसीम नहीं है, जो ऐसी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाएंगी।

उन्‍होंने कहा कि वह असली बबीता फोगाट हैं। वह अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हैं और ऐसे ही लड़ती रहेंगी। बबीता ने कहा कि उन्‍होंने जो भी ट्वीट किया था, उस पर वह अभी भी कायम हैं और आगे भी रहेंगी, क्‍योंकि उन्‍होंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है, जिन्‍होंने कोरोना के संक्रमण को फैलाया है।

बबीता ने लोगों से ही पूछते हुए सवाल दागे कि क्‍या तबलीगी जमात वाले अभी भी नंबर एक पर नहीं बने हुए हैं? क्‍या तबलीगी जमात वालों की संख्‍या अभी भी नंबर एक पर नहीं है? अगर उन लोगों ने इस संक्रमण को नहीं फैलाया होता तो अभी तक लॉकडाउन भी खुल गया होता और हिंन्‍दुस्‍तान से कोरोना भी हार गया होता।

अगर सच सुनना पसंद नहीं करते या तो अपनी आदत सुधार लें : बबीता 

बबीता ने कहा कि जिन लोगों को सच सुनने में परेशानी है, वह लोग एक बात और सुन लें कि वह हमेशा सच बोलती रहेंगी और सच लिखती रहेंगी। अगर सच सुनना पसंद नहीं करते या तो अपनी आदत सुधार लें या फिर सच सुनने की आदत डाल लें।

बबीता ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्‍या, जमाती अभी भी पहले नंबर पर 

बबीता ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्‍या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। उनके इस ट्वीट का कई लोगों ने विरोध किया। कुछ दिन पहले बबीता ने कुछ ऐसा ही विवादित ट्वीट किया था, जिसके चलते उनके अकाउंट से ट्विटर नियमों के चलते उस ट्वीट को हटा दिया गया था। वहीं उन्‍होंने खुद को जायरा वसीम इसलिए नहीं बताया क्‍योंकि दंगल फिल्‍म में गीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली जायरा ने पिछले साल धर्म को वजह बताकर एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।

Related Post

अगर आप भी रातों रात चेहरे में पाना चाहते हैं चमक, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

Posted by - July 21, 2019 0
लखनऊ डेस्क।  चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इनका असर…
Pandit Deendayal Upadhyay

बप्पा दादाजी ने आगरा के कचैरा बाजार वाले घर में किया था प्रचारक बनने का निर्णय

Posted by - February 11, 2023 0
कीर्ति चंद्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय पुण्यतिथि 11 फरवरी,2023  पर विशेष :- जैसा कि नाना (श्रद्धेय नानाजी  देशमुख ) ने…

सावन 2019: 30 जुलाई को पड़ेगी सावन की शिवरात्रि, इस दिन जानें शिव की पूजन विधि

Posted by - July 24, 2019 0
लखनऊ डेस्क। श्रावण माह का सबसे पुण्यदायक दिन शिवरात्रि 30 जुलाई को है। सावन शिवरात्रि पर जल चढ़ाने से भगवान…