नवरात्रि

नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें घर में घट स्थापना, मां की बनेगी कृपा

782 0

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का पर्व शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 25 मार्च से आरंभ हो रहा है। यह पावन पर्व रामनवमी तक होता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अलग अलग तिथि में की जाती है। नवरात्रि के व्रतों का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है, क्योंकि मान्यता है कि विधि विधान से माता की पूजा न किए जाने से इसके पूरे लाभ प्राप्त नहीं होते हैं।

घट स्थापना के बाद नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की जाती है

चैत्र नवरात्रि की पूजा का आरंभ घट स्थापना से होता है। माना जाता है, जिस घर में नवरात्रि के दौरान घट की स्थापना शुभ मुहूर्त में की जाती है उस घर में सुख समृद्धि आती है और घर के सभी सदस्यों पर मां की कृपा बनी रहती है। घट स्थापना के बाद नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की जाती है। इसके बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है। जो लोग नवरात्रि में व्रत रखते हैं। उन्हें पूरे संयम और अनुशासन से व्रत को पूरा करना चाहिए।

टेनिस कोर्ट में नीना गुप्ता, स्पोर्ट लुक में दिखा उनका जबरदस्त अंदाज

पंचांग के अनुसार स्थापना 25 मार्च को प्रात: 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट के बीच शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए

नवरात्रि में घट की स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए तभी इसका पूरा लाभ प्राप्त होता है। पंचांग के अनुसार स्थापना 25 मार्च को प्रात: 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट के बीच शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए। घट स्थापना के समय घर के सभी सदस्यों को उपस्थित रहना चाहिए। ऐसा करने से हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। घट स्थापना से पहले पूरे स्थान को पवित्र करना चाहिए। यह घट दूषित नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

Related Post

18 अक्टूबर, 2021 को राजॠषि श्रद्धेय पंडित नारायण दत्त तिवारी को याद करने के मायने…

Posted by - October 19, 2021 0
“चरैवेति-चरैवेति-चरैवेति” यह मंत्र था- बप्पा दादाजी (Pandit Narayan Dutt Tiwari) का। देश की शीर्ष-अदालतों में हिन्दी एवम् अन्य भारतीय भाषाओं…
रिलायंस

बाजार पूंजीकरण के दौरान सबसे अधिक घाटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, फायदे में ये कंपनियां

Posted by - March 8, 2020 0
बिजनेस डेस्क। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जहां यस बैंक के संकट के चलते सेंसेक्स में…