कियारा आडवाणी

टॉपलेस फोटोशूट पर ट्रोलर्स के मैसेज से परेशान होकर कियारा ने उठाया यह कदम

1147 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म कबीर सिंह में बेहद ही शानदार रोल निभाने वाली कियारा आडवाणी को जल्द ही फिर से इन फिल्मों लक्ष्मी बॉम्ब, भूल भुलैया 2, इंदू की जवानी और शेरशाह में दमदार रोल करने का मौका मिलने वाला है। लेकिन उससे पहले कियारा ने अपने एक टॉपलेस फोटोशूट को लेकर ट्रोल होने पर जवाब पेश किया है।

दरअसल, पिछले दिनों कियारा फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के एक फोटोशूट को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। जोकि टॉपलेस था। उन्होंने एक पत्ते के साथ इस तस्वीर को खिंचवाया था। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने कियारा को बहुत ट्रोल किया था। साथ ही उन पर बहुत सारे मीम भी बनाए थे। ट्रोलर्स की एक हरकत से कियारा इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करने के लिए एक कदम उठाया था।

इसी फोटोशूट को लेकर कियारा आडवाणी ने पहली बार अपना बयान आया है। ट्वीक इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपने डायरेक्टर मैसेज नोटिफिकेशन ऑफ कर दिया था। पत्ती वाली तस्वीर वायरल होने के बाद मेरे पास तमाम तरह के मैसेज आ रहे थे। मुझे लगा था मैं अभी ये सब हैंडिल नहीं कर सकती।’

इन पांच बॉलीवुड स्टारों की ये अजीबो-गरीब आदतें कर देंगी आपको हैरान

एक अन्य इंटरव्यू में कियारा ने कहा, ‘ये काफी फनी भी था। मैंने कुछ मीम्स देखे जो काफी फनी थे’। हाल ही में कियारा की डिजिटल फिल्म गिल्टी आई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में मीटू का मुद्दा उठाया गया था। फिल्म रिलीज होने के बाद कियारा ने भी इस बारे में बयान दिया था।

कियारा ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि मीटू के बाद दुनिया बदल गई है। अब भी हम मीटू के बाद की नहीं बल्कि मीटू की दुनिया में ही रह रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये हुई है कि लोग अब इस बारे में बात करने में थोड़ा सहज हो गए हैं। मीटू के बाद से लोगों की मानसिकता में एक अच्छा बदलाव देखने को मिला। पहले लोग इस बारे में बात करने से हिचकते थे। लेकिन अब कम से कम इस बारे में सहजता से बात तो करते हैं। हर बड़ी चीज की शुरुआत बातचीत से ही होती है।’

Related Post

बर्थडे स्पेशल: एक मध्यम परिवार से बॉलीवुड तक का सफर रणदीप के लिए नहीं था आसान

Posted by - August 20, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं।हरियाणा के रहने वाला रणदीप ने बॉलीवुड में…
कांग्रेस के सात सांसद निलंबित

अनुशासनहीनता के आरोप में लोकसभा से कांग्रेस के सात सांसद निलंबित

Posted by - March 5, 2020 0
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को पीठासीन अधिकारी मीनाक्षी लेखी से कागज छीनने पर कांग्रेस के सात सांसदों को बजट…
रणवीर सिंह

धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस पहुंचे रणवीर सिंह , सेल्फी के लिए हुए पागल फैन्स

Posted by - September 15, 2019 0
मुम्बई। सुपरस्टार रणवीर सिंह को रविवार को खार स्थित धर्मा प्रोडक्शन के पुराने कार्यालय में स्पॉट किया गया। रणबीर के…