स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोनावायरस के चलते जहां एक तरह पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं खेल की दुनिया में भी निराशा का चादर बिछ गया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण विभिन्न खेलों के आयोजनों पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही आवाजही पर तो पहले से ही रोक लगी हुई है।
ऐसे में जो खिलाड़ी अपनी खेल को लेकर जहां गया है वह वही थम गया है। इसी बीच भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी जर्मनी में फंसे हुए है। विश्वनाथन आनंद जर्मनी में बुंदेसलिगा शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेने गए थे और उन्हें सोमवार (16 मार्च) को भारत वापस लौटना था। लेकिन तमाम तरह की पाबंदियों और मुश्किल हालात को देखते हुए उन्हें जर्मनी में ही रुकना पड़ा है।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शर्मनाक घटना, खिलाड़ियों के फोन और कीमती समान चोरी
इतना ही नहीं फरवरी में जर्मनी पहुंचे आनंद ने खुद को एक हफ्ते के लिए पृथक कर लिया है। आनंद ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया कि यह उनके लिए एक असामान्य सा अनुभव है, उन्हें पहली बार खुद को पृथक करना पड़ा है। फिलहाल कहा जा रहा है कि 50 वर्षीय आनंद अब महीने की आखिरी में चेन्नई वापस लौटेंगे।