नई दिल्ली। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसकी घोषणा आयोजकों ने शुक्रवार को की। बता दें कि 1 से 5 अप्रैल तक होने वाले इंडिया फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस को स्थगित कर दिया गया है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ने ट्वीट किया-’18वां वार्षिक #इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस स्थगित है।
18th Annual #IndianFilmFestival of #LA is Postponed pic.twitter.com/oYUYYW7sxC
— Indian Film Festival (@iffla) March 13, 2020
कोरोना वायरस को लेकर आईएफएफएलए 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला
इस पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ निर्देशक इम्तियाज अली और अनुराग कश्यप को करना था। आईएफएफएलए बोर्ड की अध्यक्ष क्रिस्टीना मरौदा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर आईएफएफएलए ने इस साल 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया है। ऐसा कर कोरोना वायरस महामारी के प्रसार से निपटने के लिए एक सक्रिय कदम उठाते हुए हम प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों व महोत्सवों, सीडीसी और लॉस एंजेलिस काउंटी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सुझावों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
सुधा मूर्ति ने कर्नाटक सरकार को बताया कोरोनावायरस से लड़ने का ये उपाय
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दसवें बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया
बयान में आगे कहा गया कि हमारे मेहमानों, सहयोगियों और कर्मचारियों की भलाई सर्वोपरी है। हम इस साल के अंत में त्योहार को फिर से शुरू करने के लिए स्थिति को बारीकी से निगरानी करना जारी रखेंगे। वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दसवें बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीजेआईएफएफ) को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। बीजेआईएफएफ का आयोजन 19 से 26 अप्रैल तक होना था।