नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद विदेशों में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 1,400 रुपये की छलांग लगाकर 44,870 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
चांदी भी 1,250 रुपये उछलकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची
सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। चांदी भी 1,250 रुपये उछलकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद विदेशी बाजारों में मंगलवार को सोना हाजिर तीन प्रतिशत मजबूत हुआ जो 2016 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इसका असर आज स्थानीय बाजार खुलने पर दिखा।
SC ने सज्जन कुमार को एम्स बोर्ड के समक्ष पांच मार्च को पेश करने का दिया निर्देश
सोना हाजिर 8.60 डॉलर लुढ़ककर 1,636.95 डॉलर प्रति औंस रह गया
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिवस की बड़ी तेजी के बाद आज दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही। सोना हाजिर 8.60 डॉलर लुढ़ककर 1,636.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.50 डॉलर की गिरावट में 1,636.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 17.19 डॉलर प्रति औंस रहा।