मुंबई। मुंबई में हाल ही में Dada Saheb Phalke Awards 2020 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित हुआ। इसमें कई सितारों को अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को उनकी फिल्म सुपर 30 के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाया था। इस दौरान बिग बॉस 13 को बेस्ट रियलिटी शो का अवॉर्ड दिया गया।
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप : साक्षी ने सिल्वर, तो विनेश का कांस्य पदक पर किया कब्जा
चार महीने तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला शो ‘बिग बॉस 13’ बेस्ट रियलिटी शो का अवॉर्ड जीतने में कामयाब
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘सुपर 30’ को दिया गया। टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिव्यांका त्रिपाठी को मिला, जबकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धीरज धूपर को दिया गया। चार महीने तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला शो ‘बिग बॉस 13’ बेस्ट रियलिटी शो का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहा।
देखें अवॉर्ड पाने वाले सितारों की पूरी सूची
बेस्ट एक्टर- ऋतिक रोशन (सुपर 30)
बेस्ट फिल्म- सुपर 30
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- किच्चा सुदीप
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- धीरज धूपर
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन- दिव्यांका त्रिपाठी
मोस्ट फेवरेट टेलीविजन एक्टर- हर्षद चोपड़ा
मोस्ट फेवरेट जोड़ी, टेलीविजन सीरीज- सृष्टि झा और शब्बीर अहलूवालिया (कुमकुम भाग्य)
बेस्ट रियलिटी शो- बिग बॉस 13
बेस्ट टेलीविजन सीरिज- कुमकुम भाग्य
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरमान मल्लिक
मोस्ट फैशनेबल बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट- माहिरा शर्मा
बेस्ट एक्ट्रेस वेब सीरीज- दीया मिर्जा (काफिर)
बेस्ट एंकर- मनीष पॉल
बेस्ट डिजिटल फिल्म- योर्स ट्रूली
डेकेड स्टार 2020- अनुपम खेर
बेस्ट पैपराजी ऑफ द ईयर- मानव मंगलानी