Gold and silver

सोने और चांदी की कीमतों ने लगाई तेजी की हैट्रिक, यहां चेक करें नए रेट्स

985 0

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रुपये में आई कमज़ोरी की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम सोने के दामों में 32 रुपये की मामूली तेजी दर्ज हुई है। वहीं, इस दौरान इंडस्ट्री की डिमांड बढ़ने से चांदी के भाव 116 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें एक दायरे में ही रहने की उम्मीद है। अगर आसान शब्दों में कहें तो मौजूदा स्तर से सोने की कीमतें 41 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार जाने की संभावना नज़र नहीं आ रही है। वहीं, अगर गिरावट आती है तो ये कीमतें 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर सकती है।

सोने की नई कीमतें : दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। शुक्रवार को दाम 40,558 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 40,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। इस दौरान कीमतें 32 रुपये बढ़ी है, जबकि गुरुवार को सोने के दाम 40,418 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 40,458 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। इस दौरान कीमतें 43 रुपये बढ़ीं। वहीं, इससे पहले बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 40,185 रुपये से बढ़कर 40,441 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।

होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल के फाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही। सोने की कीमत 1,555 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.02 डॉलर प्रति औंस रही है।

चांदी का नया भाव- इंडस्ट्री की ओर से बढ़ी चांदी की डिमांड ने कीमतों को सहारा दिया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 47,640 रुपये से बढ़कर 47,756 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस दौरान कीमतों में 116 रुपये की तेजी आई है।

इससे पहले गुरुवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 47,197 रुपये से बढ़कर 47,406 रुपये पर पहुंच गए है। इस दौरान चांदी की कीमतों में 209 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी। वहीं, बुधवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 47,044 रुपये से बढ़कर 47,272 रुपये हो गई थी।

सोने और चांदी की कीमतों में क्यों आई तेजीएचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई है। इसके साथ ही, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया फिर से कमजोर हुआ है। इन्हीं संकेतों की वजह से सोने की कीमतों ने तेजी की हैट्रिक लगाई है।

Related Post

आयुष्मान खुराना

लॉकडाउन में आयुष्मान खुराना करने जा रहे हैं पढ़ाई , करेंगे ऑनलाइन कोर्स

Posted by - May 6, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लॉकडाउन में ऑनलाइन कोर्स करने जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के चलते लंबे…
अनमोल नारंग

अनमोल नारंग ने 218 साल बाद रचा इतिहास, ऐतिहासिक बैरिकेडिंग तोड़ पहली सिख लेफ्टिनेंट बनेंगी

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिका में एक भारतीय महिला 218 साल बाद इतिहास रचने जा रही है। सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग वेस्ट…
Rajnath Singh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ को देंगे मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की सौगात

Posted by - April 2, 2021 0
लखनऊ। में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की सौगात देंगे। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सुबह मुंशी…