एप्पल के आई-फोन पर डिस्कॉउंट से लेकर पुराने फोन बदलने का मौका दे रही ये एप

900 0

नई दिल्ली। मोबाइल फ़ोन को लेकर आज के युवाओं में ही नहीं बल्कि हर एक उम्र के लोगो में इसका क्रेज है और ऐसे में कई ऑनलाइन कंपनियां भी समय-समय पर बेहतरीन ऑफर्स लेकर आती रहती हैं। ऐसे में  अमेजन इंडिया ने ऐपल फ़ोन के ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट देने का एलान किया है। सेल के दौरान जिन प्रोडक्ट्स पर डील्स दिए जा रहे हैं उनमें iPhones, MacBooks, iPads और Apple Watch का नाम शामिल है।

आप भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं अमेजन पर ऐपल का ये फेस्ट 8 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा। सेल के दौरान दिए जा रहे ऑफर्स की अगर हम बात करें तो ऐपल का 10th एनिवर्सरी iPhone एडिशन iPhone X (64GB) 16,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 74,999 रुपये में उपलब्ध है।वहीं इसका 256GB वेरिएंट 18,931 रुपये के डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में उपलब्ध है।

साथ ही इसके अलावा एहम बात ये है कि ग्राहकों को यहां पुराने स्मार्टफोन के बदले एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,000 रुपये तक की छूट का भी लाभ मिलेगा। ये ऑफर दोनों वेरिएंट्स पर लागू होगा। iPhone 8 पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो इसके 64GB वेरिएंट पर 12,941 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद अब इसे ग्राहक 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इसके 256GB वेरिएंट में अलग-अलग कलर वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Related Post

राम जन्मभूमि के लिए ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी

अयोध्र्या: राम जन्मभूमि परिसर के विस्तार के लिए ट्रस्ट ने 1 करोड़ ऱुपये में 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी

Posted by - March 4, 2021 0
लखनऊ । राम मंदिर परिसर (Ram Janmabhoomi) का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत…