ICC ने काटी 40 फीसदी मैच फीस

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से दी मात

740 0

मुंबई। मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शर्मनाक हार दी। यह पहला मौका था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। जीत के हीरो शतकवीर कंगारू कप्तान आरोन फिंच (110) और डेविड वार्नर (128) रहे। रन चेज में टीम इंडिया के खिलाफ फिंच-वॉर्नर ने सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। वन-डे इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका था, जब 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की हो। दिलचस्प है कि हारने वाली हर टीम एशियाई महाद्वीप से ही थी। तीन मैच की वन-डे सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी है। यह पहला मौका था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। 2005 के बाद पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट से मात झेलनी पड़ी।

जीत के हीरो शतकवीर कंगारू कप्तान आरोन फिंच (110) और डेविड वार्नर (128) रहे। रन चेज में टीम इंडिया के खिलाफ फिंच-वॉर्नर ने सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। वन-डे इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका था, जब 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की हो। दिलचस्प है कि हारने वाली हर टीम एशियाई महाद्वीप से ही थी। तीन मैच की वन-डे सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

15 साल बाद घर पर 10 विकेट से मिली हार

2005 के बाद यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी, इससे पहले साल 2005 में भारत को साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में 10 विकेट से रौंदा था।

Related Post

Hemant Nagrale

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला, हेमंत नगराले को मिली कमान

Posted by - March 17, 2021 0
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला…