नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने 10X स्मार्टबाय रिवार्ड पॉइंट्स की पेशकश यानि 33 फीसदी कैशबैक देने की घोषणा 2019 में की थी। बैंक ने अब ये वेबसाइट लॉन्च कर दी है। एचडीएफसी कार्ड होल्डर्स के लिए विशेषतौर पर इस वेबसाइट को डिजाइन किया गया है।
वेबसाइट नाम है http://smartbuy.com/
इस वेबसाइट नाम है http://smartbuy.com/। इस वेबसाइट के लिए आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट-डेबिट कार्ड होना चाहिए। इस वेबसाइट के जरिए आप अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट, मेक माई ट्रिप, गो आईबीबो से सस्ते दामों पर सर्विस ले सकते हैं।
एचडीएफसी की वेबसाइट इस्तेमाल से आपको हर खरीददारी पर दी गई कीमत का 10 गुना ज्यादा रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे
एचडीएफसी की वेबसाइट इस्तेमाल से आपको सबसे पहले अन्य वेबसाइट पर मौजूद अधिक डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही हर खरीददारी पर दी गई कीमत का 10 गुना ज्यादा रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे। इतना ही नहीं, पहले से मौजूद रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को आप कैश में कन्वर्ट करके कुछ भी सामान खरीद सकते हैं।
हर एक प्वॉइंट की कीमत आपके कार्ड के अनुसार निर्भर करती है कि आपका कार्ड कौन सा है?
हर एक प्वॉइंट की कीमत आपके कार्ड के अनुसार निर्भर करती है कि आपका कार्ड कौन सा है? आमतौर पर एक कार्ड पर 1 प्वॉइंट की कीमत 50 पैसे होती है। मान लीजिए, 5000 रूपए की आपने अपनी फ्लाइट, ट्रेन या होटल की बुकिंग करवाई। तो आपको 500 प्वॉइंट्स मिलेंगे।
बता दें कि आमतौर पर हर 100 रुपए पर आपको एक प्वॉइंट मिलता है। ऐसे में 1000 रूपए पर 10 प्वॉइंट हो गए हैं, लेकिन आप इस वेबसाइट के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपको 1000 रूपए पर 100 प्वॉइंट मिलेंगे। इन 100 प्वॉइंट्स की कीमत 50 पैसे के हिसाब से 50 रूपए हो गई। इसके लिए आपके पास प्वॉइंट्स का तुरंत मैसेज आ जाता है लेकिन आपके एकाउंट में एक माह के भीतर डिस्प्ले होंगे।