डैंड्रफ ने सिर पर कर लिया बसेरा, तो घर पर बनाए ये तेल

49 0

बालों का झड़ना आजकल हर दूसरे इंसान की समस्या बन गई है। ऐसे में अगर डैंड्रफ (Dandruff) भी बालों पर अटैक कर दें तो मानों रातों की नींद ही उड़ जाती है। अगर आप भी इन दोनों परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हम आपको एक ऐसा तेल बताएंगे जिसे आप न केवल आसानी से घर पर बना पाएंगे बल्कि आपकी दोनों समस्याओं के लिए ये तेल रामबाण साबित होगा। जानें क्या है ये तेल और इसे बनाने का तरीका क्या है।

गाजर और जैतून का तेल

गाजर सेहत के लिए बेहतरीन होती है ये तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है यही गाजर आपके झड़ते बालों और डैंड्रफ की समस्या को खत्म कर सकती है। गाजर में विटामिन ए, ई, बीटा कैरोटीन प्रचुर मात्रा में होता है। इसी वजह से गाजर का तेल बालों को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

गाजर का तेल बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • 1 गाजर
  • जैतून का तेल
  • एक जार

बनाने की विधि- इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले एक गाजर लें और उसे पानी से अच्छे से धुलकर सूख जाने दें। जब ये गाजर सूख जाए तो उसे कद्दूकस करें। अब इस कद्दूकस की हुई गाजर को एक कांच के जार में डालें।

अब इसी जार में जैतून का तेल डालें और ढक्कन को बंद कर दें। इस जार को एक हफ्ते के लिए ऐसी जगह पर रख दें जहां पर रोशनी ना आएं।

एक हफ्ते बाद आप देखेंगे कि तेल का रंग नारंगी हो गया है। अब इस तेल को छानें और एक दूसरे जार में कर दें। शैम्पू करने से करीब आधा घंटा पहले इस तेल से अच्छे से सिर की मसाज करें। खासतौर पर स्कैल्प पर।

इसके बाद शैम्पू करके धो लें। ऐसा करने से ना केवल बाल झड़ना बंद हो जाएगा बल्कि डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।

Related Post

WHO

मां के दूध से बच्चे को कोरोना संक्रमण होने का अब तक कोई प्रमाण नहीं : डब्ल्यूएचओ

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि स्तनपान के जरिये कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। इसलिए कोविड-19…