मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 73.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के बाद 41,747.84 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 12,269.20 के स्तर पर खुला है। इसके बाद बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 124.14 अंक उछलकर 41,798.06 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 12.25 अंक चढ़कर अपने 12,271.95 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया है।
Sensex jumps 124.14 pts to hit all-time high of 41,798.06; Nifty rises 12.25 pts to its record peak of 12,271.95
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2019
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो एसबीआई, इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, जी लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, वेदांता लिमिटेड और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें यस बैंक, ब्रिटानिया, सन फार्मा, एम एंड एम, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और सिप्ला के शेयर शामिल हैं।
गृहणी प्रीति सिंह सोच और जज्बे आज बन चुकी हैं एक सफल बिजनेस वूमेन
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, मेटल, ऑटो और पीएसयू बैंक हरे निशान पर खुले। वहीं रियल्टी, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 72.28 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के बाद 41,746.20 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 38.05 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के बाद 12,259.70 के स्तर पर था।
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.15 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.03 के स्तर पर बंद हुआ था।पिछले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स करीब 50 अंक की कमजोरी के साथ 41,510 के नीचे और निफ्टी करीब 15 अंक की गिरावट के साथ 12,200 पर खुला था। गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में 115.35 अंकों की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 41,673.92 पर और निफ्टी 38.05 अंकों की तेजी के साथ 12,259.70 पर बंद हुआ था।