नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर गृह मंत्रालय नजर बनाए हुए है। सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव एके भल्ला हालातों पर नज़र बनाए हुए हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में हालात चिंताजनक गृह मंत्रालय ने चिंता ज़ाहिर की है। बैठक में गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद रहेंगे।
Union Ministry of Home Affairs to hold a review meeting later today over the protests against #CitizenshipAmendmentAct in different parts of the country. pic.twitter.com/vP2ad7N0pW
— ANI (@ANI) December 19, 2019
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी के रेड्डी ने कहा दिल्ली, लखनऊ के केवल कुछ स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी के रेड्डी ने कहा कुछ राजनीतिक दल धर्म के नाम पर छात्रों, महिलाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। गृह राज्य मंत्री जी के रेड्डी ने कहा कि विपक्षी दल संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को भड़का रहे हैं।
MoS Home, G Kishan Reddy: There aren't violent protests anywhere except Lucknow where violence broke out today. Otherwise situation is peaceful everywhere. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/yc2VdF464F pic.twitter.com/dNI0BzkPPd
— ANI (@ANI) December 19, 2019
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि चांदनी चौक, बाराखंबा, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनिरका के सभी एंट्री और एग्जिट गेट को खोल दिया गया।
Government Sources have released a fact sheet on frequently asked questions on the #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/GcElRZJlZS
— ANI (@ANI) December 19, 2019
केरल के सीएम पिनरई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह को कई विश्वविद्यालयों के कैंपस में फैली हिंसा को लेकर पत्र लिखा है.। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में रह रहे छात्रों के परिवार, उनके माता-पिता और राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।