नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुुरुवार को दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के कहने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 17 मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन बंद कर दिया है।
DMRC: Entry & exit gates of Barakhamba are closed. Trains will not be halting at this station. https://t.co/ybpKxx1Vt4
— ANI (@ANI) December 19, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक, इन सातों मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, यहां पर ट्रेनें भी नहीं रुक रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया है कि इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेंगी।
पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 5.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
इससे पहले दो दिन पहले मंगलवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर-पूर्व दिल्ली के 7 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे।
ये स्टेशन हुए हैं बंद
जसोला
जामिया मिल्लिया इस्लामिया
लोक कल्याण मार्ग
उद्योग भवन
आइटीओ
प्रगति मैदान
खान मार्केट
शाहीन बाग
मनीरका
लाल किला
जामा मस्जिद
चांदनी चौक
विश्वविद्यालय
पटेल चौक
केंद्रीय सचिवालय
मंडी हाउस
बाराखंभा