गंजेपन का इलाज करेगी किचन में मौजूद ये चीज

58 0

खराब लाइफस्टाइल के कारण आज के समय में कम उम्र में भी लोग बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या से काफी परेशान है। गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए की तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी अधिक होते हैं। ऐसे में आप चाहे तो कलौंजी (Kalonji) का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कलौंजी (Kalonji)  में एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं। जो आपके बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ रूसी, एक्जिमा, सोरायसिस जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है। इसके अलावा कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन पाया जाता है जो बालों को दोबारा उगाने में मदद करता है। इसके साथ ही  बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

कलौंजी (Kalonji)  के तेल से मालिश करने से हेयर फॉलिकल्स उत्तेजित होते हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए कलौंजी का तेल हाथों में डालकर थोड़ा  रगड़ें जिससे यह थोड़ा गर्म हो जाए। इसके बालों बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। आधा से  एक घंटा लगा रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।

कलौंजी (Kalonji)  और नारियल तेल

नारियल तेल स्किन की गहराई में जाकर अंदर से मजबूत बनाता है। कलौंजी और नारियल तेल मिलकर आपके बालों को झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ बढ़ने में मदद करता है।

एक बाउल में एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने पर इसमें 1 चम्मच कलौंजी डालकर हल्की आंच में गर्म करें। इसके बाद इसे बंद करके हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद इसे स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा लें। करीब 30 मिनट लगा रहने के बाद शैंपू के साथ बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।

Related Post

Bangladesh Attack in Temple

PM मोदी का दौरा खत्म होते ही बांग्लादेश के मंदिरों और ट्रेनों पर हमला, हिंसक प्रदर्शन में 10 की मौत

Posted by - March 28, 2021 0
नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा खत्म होने के बाद ही बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर…
CN YOGI IN NATH SAMPRDAY PROGRAM

“नाथ पंथ” पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे सीएम योगी

Posted by - March 20, 2021 0
गोरखपुर। गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार ‘नाथ पंथ (Nath Panth) के वैश्विक प्रदेय’ विषय पर…