सारा अली खान

स्टार स्क्रीन अवार्ड में सारा अली खान का यह नया लुक देख उड़े फैंस के होश

753 0

लाइफस्टाइल डेस्क। वैसे तो बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियां किसी से कुछ कम नही हैं। मगर इन दिनों सारा अली खान के तो कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहे हैं। उनके इस दिलकश अंदाज को देखकर यही लग रह हैं कि सारा अली के फैन यूं ही उनकी तारीफ नहीं करते हैं।

वो अपने दिलकश अंदाज और अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं। पिछले दिनों स्टार स्क्रीन अवार्ड में नजर आई सारा अली खान का नया लुक भी लोगों को पसंद आ रहा है।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए सारा अली ने बड़ा ही फनी कैप्शन भी लिखा है। लेकिन कैप्शन के साथ ही उनका ट्रेडिशनल लुक भी उम्दा है। ग्रीन रंग के लहंगे में नजर आ रहीं सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हैवी वर्क और बीज रंग के दुपट्टे के साथ गोल्ड रंग की ईयरिंग जंच रही है।

पिछले दिनों फिल्म स्टार स्क्रीन अवार्ड के मौके पर भी उनका लुक उम्दा था। मैटेलिक रंग की ड्रेस में बैक पर बड़ा सा बो लगा था। जो ड्रेस को हटके लुक दे रहा था।

Related Post

court bans film murder

राम गोपाल कर रहे खुद की बायोपिक बनाने की तैयारी, कोर्ट ने फिल्म मर्डर पर लगाई रोक

Posted by - August 26, 2020 0
निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal) ने अपनी खुद की बायोपिक बनाने का फैसला किया है। वह इस बायोपिक को…