गरम पानी से करें तौबा

सर्दियों में गरम पानी से करें तौबा, नहीं तो इन परेशानियों का बनेगा कारण

778 0

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में गरम पानी से नहाना हर किसी को अच्छा लगता है। गरम पानी न सिर्फ बॉडी को गर्म करता है बल्कि उसे रिलैक्स भी करता है। हालांकि देर तक गरम पानी में नहाना आपके लिए कई तरह की परेशानियों का कारण बन सकता है।

गरम पानी शरीर पर लगे मॉइस्चराइजर को आसानी से धो देता है। अगर देर तक ऐसे पानी में रहा जाए तो यह स्किन में मौजूद नेचुरल मॉइस्चर कम करते हुए स्किन को डैमेज पहुंचाना शुरू कर देता है।

स्किन को ड्राई बनाते हुए यह उसमें क्रैक्स ला देता है, जो आपको भले ही दिखाई न दें लेकिन यह रैशेज और खुजली का समस्या पैदा कर सकता है। ऐसा होने पर डॉक्टर के पास जाने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा।

मखाने का अगर आप रोज करेंगे सेवन, तो नहीं होंगी ये बीमारियां 

स्किन में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, जो दवाइयां लेने पर मजबूर कर देगा। एक स्टडी के मुताबिक, अगर व्यक्ति 30 मिनट से ज्यादा गरम पानी में रहे तो उसकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है।

गरम पानी से भले ही आप चेहरा न धोएं, लेकिन उससे निकलने वाली भांप आपके चेहरे पर पड़ेगी ही, जिससे पोर्स बड़े हो सकते हैं। इसके साथ ही स्किन के मॉइस्चर को डैमेज करते हुए यह झुर्रियों को बढ़ा देगा।

गरम पानी बालों और स्कैल्प को ड्राई कर देता है, इससे वह आसानी से ब्रेक होने लगते हैं। हेयर फॉल बढ़ने के साथ ही यह स्कैल्प पर इचिंग प्रॉब्लम को भी जन्म दे सकता है। एक शोध के मुताबिक, गरम पानी से 10 से 15 मिनट से ज्यादा नहीं नहाना चाहिए। नहाने के बाद बॉडी पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए, ताकि स्किन ड्राई न हो और अन्य परेशानियों की जड़ न बने।

Related Post

बीएसएफ भर्ती

बीएसएफ भर्ती : 1727 युवतियों ने कराया पंजीकरण, वर्दी पहनने के लिए लगाई दौड़

Posted by - November 22, 2019 0
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती चल रही रही है। इसको लेकर…
केरल सरकार ने शराब आपूर्ति की दी अनुमति

लॉकडाउन के दौरान केरल सरकार ने शराब आपूर्ति की दी अनुमति

Posted by - March 31, 2020 0
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने कोराेना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रसार को रोकने के लिए किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शराब…