ओम माथुर

सरयू राय पर बोले ओम माथुर,टिकट के लिए खुद किया था मना

666 0

रांची। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने पूर्व मंत्री सरयू राय को लेकर बड़ा दावा किया है। माथुर ने बताया कि जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले पूर्व मंत्री सरयू राय ने खुद टिकट के लिए खुद ही मना कर दिया था। सरयू उनके लिए आम आदमी हैैं। उन्होंने दोहराया कि भाजपा को पूरा समर्थन मिल रहा है और 65 पार का लक्ष्य कोई मुश्किल नहीं है। इसके लिए भाजपा की टीम राजनीतिक और तकनीकी स्तर पर काम कर रही है।

नक्सली वारदात को लेकर कहा कि राज्य में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ

माथुर ने लोहरदगा-लातेहार सीमा पर हुई नक्सली वारदात को लेकर कहा कि राज्य में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। यह भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगभग खत्म होने की बात कही थी। पूरी तरह से खत्म होने की बात नहीं। उन्होंने बताया कि 25 को प्रधानमंत्री पहले चरण में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मीडिया सेंटर में माथुर ने कहा कि पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। 19 वर्षों में सबसे बेहतर काम रघुवर सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जनता स्थायित्व और विकास दोनों चाहती है और यह कार्य बीजेपी ही कर सकती है।

अजित पवार की कुर्सी गई ,जयंत पाटिल चुने गए विधायक दल के नेता 

ओम माथुर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में रघुवर सरकार ने हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाई

ओम माथुर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में रघुवर सरकार ने हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाई है और उसके कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य किए हैं। 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने झारखंड को 55,253 करोड़ रुपये दिए, जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने झारखंड को लगभग छह गुना अधिक 3,08,487 करोड़ रुपये दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य में संचालित योजनाओं का भी जिक्र किया।

बीजेपी से कोई दल अकेले मुकाबला नहीं कर सकता

महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि सहयोगी दल (शिवसेना) के लिए पार्टी ने क्या-क्या नहीं किया? लेकिन उन्होंने अलग राह पकड़ ली। हम दोनों को पूर्ण बहुमत मिला था, जिसके बाद उन्होंने अलग राह बना ली। सहयोगी दल की आकांक्षा बहुत बढ़ गई थी, लेकिन भाजपा से कोई अकेले मुकाबला नहीं कर सकता।

Related Post

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण

Posted by - December 17, 2019 0
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का…
Badrinath Dham

विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट

Posted by - November 18, 2023 0
श्री बदरीनाथ धाम/देहरादून। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham)  के कपाट श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय की…
UCC

UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, विशेषज्ञ समिति धामी सरकार को जल्द सौंप सकती है रिपोर्ट

Posted by - January 27, 2024 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के नेतृत्व में उत्तराखंड एक और इतिहास रचने की तैयारी में है। जल्द…