मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल ने कहा कि हमारे सारे विधायक साथ हैं। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों दल साथ-साथ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को विश्वास मत में हराने के लिए तीनों दल साथ हैं और हम हराएंगे।
जल्द खरीद लें फ्रिज व एसी, नहीं एक जनवरी से 6000 रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम
तीनों दल मिलकर बीजेपी के विश्वास प्रस्ताव को हराएंगे
अहमद पटेल ने उन आरोपों को खारीज कर दिया कि सरकार बनाने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में जो समय लगता है, वह लगा। उन्होंने कहा कि तीनों दल मिलकर बीजेपी के विश्वास प्रस्ताव को हराएंगे। एनसीपी और शिवसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी बैठक पहले से तय थी। इसलिए उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम नहीं गए।
Ahmed Patel, Congress: We will fight this on both fronts, political and legal. #Maharashtra https://t.co/77euYvgmTa pic.twitter.com/55mFDAPLh7
— ANI (@ANI) November 23, 2019
संविधान की अवहेलना कर बिना बैंड बाजा और बारात के सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ली
अहमद पटेल ने साफ शब्दों में कहा कि आज जो हुआ है, उससे पता चल रहा है कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर कांग्रेस के नेता अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद हैं। अहमद पटेल ने कहा कि आज का दिन इतिहास में काली स्याही से लिखा जाएगा। संविधान की अवहेलना की गई बैंड बाजा और बारात के बिना ही सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ली। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कुछ गलत जरूर हुआ है। सबकुछ छिपाकर किया गया। बेशर्मी की इंतेहा को पार किया गया। सुबह हुए कांड पर आलोचना के लिए शब्द नहीं हैं। हमने सभी दलों को साथ में लिया था।