जस्टिस रंजन गोगोई

मेरा एक हिस्सा हमेशा सुप्रीम कोर्ट में रहेगा मौजूद : जस्टिस रंजन गोगोई

752 0

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उनको विदाई देने के लिए समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कोई भाषण नहीं दिया।

रंजन गोगोई ने एक लिखित संदेश दिया जो कि इस समारोह में पढ़ा गया। जस्टिस गोगोई ने इस संदेश में कहा है कि भले ही मैं शारीरिक रूप से यहां मौजूद न रहूं, लेकिन मेरा एक हिस्सा हमेशा सुप्रीम कोर्ट में रहेगा। जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने साथी जजों और सभी सहयोगी अधिकारियों के साथ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) को भी धन्यवाद दिया। जस्टिस गोगोई ने आभार जताते हुए कहा कि मेरे इतने समय के कार्यकाल में लोगों ने मुझे बहुत सहयोग दिया। सभी को शुभकामनाएं।

जस्टिस रंजन गोगोई ने परंपरा से हटकर अपने विदाई कार्यक्रम में कोई स्पीच नहीं दी। सादगीपूर्ण समारोह में जस्टिस गोगोई के संदेश को ही पढ़ा गया। यह संदेश जस्टिस गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को दिया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से हर जज के रिटायरमेंट पर समारोह आयोजित किया जाता है। बार की ओर से कहा गया कि जस्टिस गोगोई की इच्छा के मुताबिक ही सुप्रीम कोर्ट लॉन में समारोह स्थल पर कोई मंच नहीं बनाया गया।

इससे पहले जब भी कोई जस्टिस रिटायर हुए तो बाकायदा मंच बनाकर समारोह आयोजित किया जाता रहा है। हाल ही में जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने भी किसी किस्म का समारोह आयोजित न करने की इच्छा जताई थी। तब भी बस औपचारिक मिलना-जुलना ही हुआ था।

Related Post

इलियाना डिक्रूज

तस्वीरों की एडिटिंग से भड़की इलियाना डिक्रूज, बोलीं- कुछ खास अंगों को उभारना सही नहीं

Posted by - November 26, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज खुलकर अपनी बेबाक बता रखने के लिए जानी जाती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया…
CM Dhami

मुख्यमंत्री ने धाम पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के किए दर्शन, देश प्रदेश की समृद्धि की कामना की

Posted by - November 13, 2024 0
गोपेश्वर। उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) बुधवार को बद्रीनाथ पहुंचकर बद्रीविशाल के दर्शन किए और धाम…