लखनऊ डेस्क। रोज घर से बाहर निकलने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या चेहरे की खोती और फीकी होती रंगत है। इसलिए घर पर आसानी से और फटाफट कुछ नुस्खों को अपना कर चेहरे पर पुराना वाला नूर वापस लाया जा सकता है। तो आइये जानें-
ये भी पढ़ें :-
1-चेहरे पर बेदाग और निखरी हुई रंगत चाहिए तो ऐलोवेरा जेल किसी वरदान से कम नहीं है। रोज ऐलोवेरा जेल को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
2-चेहरे में छिपी गंदगी या मैल को साफ करने के लिये दूध में शहद को मिलाकर लगाए क्योकि शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। शहद लेकर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाए और 10 मिनट तक लगे रहने दे। इसके बाद चेहरे पर से इसे पानी से धोने के बाद आप खुद ही महसूस करने लगेंगी।
3-हल्दी त्वचा की रंगत निखारने में बहुत मदद करती है। एक चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगा कर छोड़ दें।