नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गोपाल कांडा ने बिना शर्ता पार्टी को समर्थन देने की बात कही है। जिसके बाद भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उनके समर्थन लेने पर भाजपा को चेताया। वहीं अब कांग्रेस ने भी कांडा को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़ें :-सप्ताह के चौथे दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, जानें आज का हाल
आपको बता दें कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हरियाणा में गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर पत्र लिखा है। अपने पत्र में उनका कहना है कि कांडा गीतिका शर्मा मामले में आरोपी है और वह भाजपा को समर्थन दे रहा है।
Sushmita Dev in her letter states, “Gopal Kanda has been accused of rape, abetment of suicide, hatching a criminal conspiracy in connection with the suicide case. Forging an alliance with a criminal like him raises a question on BJP’s resolution of providing security to women.” https://t.co/90bAZLgmwT
— ANI (@ANI) October 25, 2019